
चुनाव जीतने के लिए क्या चाहिए? वोटबैंक का गणित, प्रलोभन, सपने, नारे... शायद किसी हद तक विकास की गाथा भी | परंतु हाल-फ़िलहाल के नज़रिये से देखा जाए तो साथ ही साथ चुनाव जीतने के लिए सुंदर दिखना भी उतना ही आवश्यक हो चला है |
एक नये शोध के अनुसार, लोग वोट देते समय उम्मीदवार की सुंदरता को भी ध्यान में रखते हैं. वे भले ही इस बात पर अधिक गौर ना फ़रमाते हों परंतु उम्मीदवार की शारीरिक रूपरेखा मतदाता की पसंद को अवश्य ही प्रभावित करती है |
राजनेता की छवि का लोगों के दिमाग पर गहरा असर पड़ता है परंतु उतना ही असर उसके हावभाव और उसली "लाइफस्टाइल" का भी पडता है | यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ ब्रिटेन के क्रिस्टोफर ओलिवोला और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के एलेक्ज़ेंडर टोदोरोव के अभ्यास के अनुसार लोगों के मतदान पर राजनेता की शारीरिक सुंदरता का गहरा प्रभाव पडता है. यह प्रभाव उन लोगों पर अधिक पडता है जो कम पढे लिखे हैं तथा जो कूट राजनीति को नहीं समझते तथा ना ही देश दुनिया की खबरों से सरोकार रखते हैं |
जो लोग कम पढे लिखे हैं तथा जो बहुत टीवी देखते हैं और लोगों से बहुत जल्द प्रभावित हो जाते हैं, उन पर राजनेताओं की शारीरिक सुंदरता का गहरा प्रभाव पडता है. जब वे वोट देने जाते हैं तो उन्हें अपनी पसंद बनाने के लिए किसी ना किसी आधार की आवश्यकता पड़ती है. ढेर सारे मुद्दों और बातों के बीच उनका दिमाग सबसे छोटा रास्ता तलाशता है यानी कि "शोर्टकट". यह शोर्टकट उन्हें राजनेता की शारीरिक अवस्था में मिलता है क्योंकि वह मतदाता सबसे पहले वही देखता है |
इसलिए वोट देते समय उसकी पसंद उस उम्मीदवार पर ठहर जाती है जो सुंदर हो. यह सुंदरता उम्मीदवार के चेहरे, उसकी मुस्कान, उसकी गम्भीरता और उसके शरीर सौष्ठव आदि पर निर्भर करती है |

No comments:
Post a Comment