
जनवरी में भारतीय मूल के छात्र नितिन गर्ग की हत्या के सिलसिले में आस्ट्रेलियाई पुलिस ने एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़के को गिरफ़्तार किया है। इस लडके को विक्टोरिया पुलिस ने पश्चिमी मेलबर्न के याराविले से आस्ट्रेलियाई समय के अनुसार आज सुबह 9 बजे गिरफ़्तार किया। विक्टोरिया पुलिस के एक प्रवक्ता के अनुसार उनके जांच अधिकारी अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रहे हैं, और अभी छानबीन जारी है। गौरतलब है कि नितिन गर्ग की हत्या 2 जनवरी की रात 9.20 पर याराविले इलाके में एक रेस्तरां हन्ग्री जैक के बाहर चाकू मार कर कर दी गई थी।

No comments:
Post a Comment