Friday, June 18, 2010

जीओएम की बैठक में राहत व पुनर्वास पर चर्चा


नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम की अध्यक्षता में भोपाल गैस त्रासदी पर पुनर्गठित मंत्री समूह (जीओएम) की शुक्रवार को हुई पहली बैठक में पीडितों के राहत व पुनर्वास से जु़डे मुद्दों पर चर्चा की गई।

जीओएम की यह बैठक शनिवार और रविवार को भी जारी रहेगी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जीओएम को इस हादसे से जु़डे सभी पहलुओं पर 10 दिन के भीतर मंत्रिमंडल को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा कि दो घंटे तक चली जीओएम की बैठक में त्रासदी के पीडितों के राहत व पुनर्वास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।

वर्ष 1984 में हुए इस हादसे में लगभग 20,000 लोगों के मारे जाने का अनुमान है। बैठक में हुई चर्चा के बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार करते हुए चिदंबरम ने कहा कि जीओएम शनिवार को दो बार बैठक करेगी और फिर प्रधानमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंपने से पहले रविवार को भी एक बैठक करेगी। उन्होंने कहा, ""शनिवार की बैठक में कानूनी और स्वास्थ्य से जु़डे मुद्दों पर चर्चा होगी। आप कोई संवेदनशील सवाल न पूछे। हम उसका जवाब देने में समर्थ नहीं होंगे।"" चिदंबरम ने कहा, ""हम सही दिशा में जा रहे हैं। जीओएम सभी पहलुओं पर चर्चा करेगी।""

इस बैठक के बाद, देश को राहत भरे फ़ैसले की उम्मीद जगी है |

: न्यूज़लाइन ब्यूरो

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York