
पोलोकवाने: मैक्सिको ने फीफा वर्ल्ड कप में उलटफेर करते हुए फ्रांस को 2-0 से हरा दिया। मैक्सिको ने दोनों गोल मैच के दूसरे हाफ में किए। पहले फ्रांस की रक्षापंक्ति में सें लगाते हुए मैक्सिको ने 64वें में गोल करके 1-0 की बढ़त हासिल की और फिर 77वें मिले पेनाल्टी स्ट्रोक का फायदा उठाते दूसरा गोल किया और 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।
मैच में अधिकतर समय मक्सिको का दबदबा रहा है। मजबूत मानी जाने वाली फ्रांस की टीम मैक्सिको के बेहतरीन पास के सामने असहाय नजर आ रही थी।
मैच में मैक्सिको ने फ्रांस से अधिक हमले किए, हालांकि फ्रांस को गोल करने के कुछ अच्छे मौके मिले लेकिन खिलाड़ी उन मौकों को गोल में तब्दील करने में नाकाम रहे ।
फ्रांस पर हासिल की गई इस जीत से मैक्सिको अब अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर आ गया है और उसकी नाकआउट दौर में खेलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
: न्यूज़लाइन स्पोर्ट्स डेस्क

No comments:
Post a Comment