
दांबुला. हाल ही में त्रिकोणीय सीरीज जीतकर जोरदार फार्म में चल रही श्रीलंकाई टीम और पाकिस्तान के बीच मंगलवार को यहां शुरु होने वाले एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के उदघाटन मुकाबले में जोरदार टक्कर होने की संभावना है। एशिया कप में श्रीलंका का रिकार्ड अच्छा है और वह इस टूर्नामेंट में चार बार चैंपियन रह चुका हैं। श्रीलंका एशिया कप का पिछले २ बार का चैंपियन है। पाकिस्तान ने नौ बार हुए एशिया कप में सिर्फ एक बार वर्ष 2000 में खिताबी जीत हासिल की थी । श्रीलंका और पाकिस्तान वेस्टइंडीज में ट्वेंटी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच कर हारे थे। श्रीलंका ने एशिया कप के लिए अपनी टीम में इस टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज सनत जयूसर्या और अजंता मेंडिस को शामिल नहीं किया है लेकिन टीम में कप्तान कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, मुरलीधरन और लसित मलिंगा जैसे अनुभवी खिलाड़ी लौटे हैं। तिलकरत्ने दिलशान का फार्म में लौटना श्रीलंका के लिए सबसे बड़ी खबर है। संगकारा और महेला के लौटने से श्रीलंका की बल्लेबाजी और मजबूत होगी जबकि मुरलीधरन और म¨लगा श्रीलंकाई गेंदबाजी की धार को मजबूत करेंगे। पाकिस्तान के लिए टीम में लौटे तूफानी गेंदबाज शोएब अख्तर और बल्लेबाज शोएब मलिक के लिए यह टूर्नामेंट एसिड टेस्ट साबित होगा। पाक चयनकर्ताओं ने अख्तर के घरेलू मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन को देखकर उन्हें एक और मौका दिया है जबकि मलिक अपना प्रतिबंध हटने के बाद टीम में लौटे हैं। टीम के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही कई अच्छे खिलाड़ी हैं और वे एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए भी बेताब हैं।
पाकिस्तान- शाहिद आफरीदी (कप्तान), सलमान बट्ट, अब्दुल रज्जाक, अब्दुल रहमान, असद शफीक, इमरान फरहत, कामरान अकमल, मोहम्मद आमेर, मोहम्मद आसिफ, सईद अजमल, शाहजेब हसन, शोएब अख्तर, शोएब मलिक, उमर अकमल, उमर अमीन।
श्रीलंका- कुमार संगकारा (कप्तान), मुथैया मुरलीधरन, तिलकरत्ने दिलशान, रंगना हेरात, महेला जयवर्धने, सूरज रणदीव, तिलिना कंदाम्बी,

No comments:
Post a Comment