Tuesday, June 15, 2010

प्यार के दुश्मन जल्लादों का टूटा कहर दिल्ली के प्रेमी युगल पर!!


प्यार के दुश्मन जल्लादों का कहर एक बार फ़िर टूटा। रविवार रात दिल्ली में प्रेमी युगल की नृशंसतापूर्वक पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सनसनीखेज घटना स्वरूप नगर इलाके की है। लडकी के परिवार के लोगों ने प्रेमी युगल के हाथ पैर बांध कर, लाठी-डंडे व सरिये से पिटाई की उसके बाद करंट लगाया। दोनों की हत्या के बाद लडकी के परिजन रातों-रात घर में ताला लगाकर फरार हो गए। देर रात युवती के पिता और ताऊ को गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी लोगों की तलाश जारी है। जिस घर में शव मिले वह लडकी के ताऊ का है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भिजवा कर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। सोमवार सुबह करीब पौने आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि स्वरूपनगर इलाके की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित गली संख्या 3 के मकान संख्या सी 101 के बाहर लावारिस हालत में एक मारूति वैन खडी है और मकान में रहने वाले लोग देर रात मकान में ताला लगाकर कहीं चले गए है। मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने बताया कि मकान ओमप्रकाश उर्फ पप्पू का है। देर रात ओमप्रकाश के घर से किसी लडकी के रोने की आवाज आ रही थी। किसी युवक के भी कई बार चिल्लाने की आवाज आई थीं। आस पडोस के लोगों ने माजरा जानना चाहा तो ओमप्रकाश ने घरेलू झगडा बताकर उनको भगा दिया था। पुलिस पास के एक मकान की छत पर होकर ओमप्रकाश के घर के भीतर गई। भीतर फर्श पर युवक व युवती के शव पडे थे। युवती की शिनाख्त आशा (18) और युवक की पहचान योगेश (20) के रूप में की गई। दोनों गोकुलपुरी इलाके के मदर डेयरी वाली गली के निवासी थे। पूछताछ में पता चला कि करीब 15 दिन पहले आशा अपने ताऊ ओमप्रकाश के घर आई थीं। दरअसल आशा का अपने पडोसी योगेश से पिछले पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के घरवालों को इस बात की जानकारी थीं, दोनों घंटों मोबाइल पर बात किया करते थे। आशा और योगेश शादी करना चाहते थे लेकिन लडकी के परिवार वाले इस शादी के लिये राज़ी नही थे।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York