
भोपाल: भोपाल की एक स्थानीय अदालत ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के खिलाफ वारेन एंडरसन को गलत तरीके से देश से जाने देने के आरोप में आपराधिक केस दर्ज कर लिया है। वहीं तत्कालीन जिला कलेक्टर मोती सिंह एवं पुलिस अधीक्षक स्वराज पुरी के खिलाफ भी एंडरसन को सुरक्षित रूप से देश से बाहर जाने देने के आरोप में अलग से एक मुकदमा दायर किया गया है। अर्जुन सिंह के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आर जी सिंह के कोर्ट में दायर याचिका में वकील फुरकान खान ने अदालत से श्री सिंह के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की अपील की, कोर्ट ने इस मामले में बहस के लिए 29 जून की तिथि निर्धारित की है। दूसरा मुकदमा गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन के कन्वीनर अब्दुल जब्बर के द्वारा दायर किया गया है जिसमें तत्कालीन जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की अपील की गयी है। इसपर बहस के लिए कोर्ट ने 24 जून की तिथि निर्धारित की है.

No comments:
Post a Comment