Tuesday, June 15, 2010

शराबी मंत्री बर्खास्त! पाकिस्तान के बलूचिस्तान में उत्पात मचाया


पाकिस्तान: बलूचिस्तान के एक सिनेमा घर में शराब पी कर उत्पात, झगड़ा व बद अमनी फ़ैलाने के आरोप में पाकिस्तानी मंत्री जफ़र जार्ज को बर्खास्त कर दिया गया। जफ़र के अनुसार ये आरोप गलत हैं, जबकि एक वीडियो में साफ़ नज़र आ रहा है कि वो शराब पी कर लड़खड़ाते हुए स्टेज पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।
गौरतलब है, कि ज़फ़र जार्ज अल्पसंख्यक क्रिश्चियन कम्यूनिटी के सदस्य हैं जिन्हे धार्मिक आधार पर शराब के सेवन की छूट है, लेकिन सार्वजनिक स्थलों पर वो भी नही पी सकते।
ज़फ़र के पास कोई पोर्ट फ़ोलियो भी नही था।
ज़फ़र के अनुसार ये पंजाब सरकार की उन्हे बदनाम करने की साज़िश है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York