Monday, June 14, 2010

बाल ठाकरे के निशाने पर आए राज ठाकरे


मुंबई : शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे अपने विरोधियों का नामकरण करने में माहिर हैं. अपने भतीजे राज ठाकरे के जन्मदिन पर उनका नया नामकरण धनाजीराव के रुप में किया. बाल ठाकरे सोनिया गांधी को इटलीवाली बाई, राहुल गांधी को युवराज और छगन भुजबल को लखोबा का नाम दे चुके हैं. श्री ठाकरे ने धनाजीरावांचे नाक शीर्षक से सोमवार को अपनी पार्टी के मुखपत्र मराठी में लिखे संपादकीय में भतीजे राज ठाकरे को लताड़ने का सिलसिला जारी रखा है |

आज की घटना के बाद ये ही लगता है कि, शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे और उनके भतीजे राज ठाकरे के बीच की दूरियां अब कम होने वाली नहीं हैं। ऐसे संकेत महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना के अध्‍यक्ष राज ठाकरे के 43वें जन्‍मदिन पर तब मिले जब चाचा ने भतीजे को नए उपनाम से नवाजा। उन्होंने कहा है कि राज ठाकरे को 'धनाजी राव' कहना चाहिए। धनाजी राव उपनाम उस व्यक्ति को दिया जाता है जो काफी धनवान हो और पैसे के पीछे भागता हो। : न्यूज़लाइन एजेन्सी

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York