Thursday, June 17, 2010

सलमान ने की नई पहल


श्रीलंका में शूटिंग कर सलमान खान बॉलीवुड में नया रिकॉर्ड अपने नाम करने जा रहे हैं। वे पहले बॉलीवुड के स्‍टार है , जिन्होंने श्रीलंका को अपना शूटिंग स्‍थल बनाया है। सलमान खान का कहना है कि शूटिंग की इजाजत लेने के लिए श्रीलंका के प्रेसीडेंट महिंद्रा राजापक्‍क्षे से उनकी बात चल रही हैं। उनका कहना है कि यह फिल्‍म क्रॉस कल्‍चर पर आधारित होगी। फिल्‍म की शूटिंग के लिए मैं खुद श्रीलंका जाउंगा। शूटिंग का सेट आम आदमी के लिए खुला होगा। वहां के स्‍थानीय लोग हिंदी सिनेमा को बनते देख पाएंगे। फिल्‍म के बनने से दोनों देशों के रिश्‍तों में सुधार आएगा ।

: न्यूज़लाइन एन्टरटेन्मेन्ट

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York