
प्रिटोरिया। फ़ीफ़ा विश्व कप 2010 में ग्रुप ए में खेले गए एक मुकाबले में उरुग्वे ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 3-0 से रौंद दिया। उरुग्वे के स्ट्राइकर डेविड फोरलैन ने इस मैच में दो गोल दागे। फोरलैन ने मैच के 24वें मिनट में चमत्कारिक गोल किया और फिर दूसरे हाफ में उन्होंने पेनाल्टी शॉट को साउथ अफ्रीकी गोलपोस्ट में डालकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी।
मैच के अंतिम क्षणों परेरा ने एक और गोल करके दक्षिण अफ्रीका की करारी हार सुनिश्चित कर दी। मेजबान टीम के लिए इस करारी हार के बाद नॉक आउट रांउड के लिए क्वालिफाई करना टेढी खीर हो गया है।
: न्यूज़लाइन स्पोर्ट्स डेस्क

No comments:
Post a Comment