Thursday, June 17, 2010

पासवान, रूडी का राज्यसभा चुनाव जीतना लगभग तय


बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए चल रहे मतदान के बीच में ही निर्दलीय प्रत्याशी और बंगलूर के उद्योगपति बीजी उदय द्वारा अपनी हार स्वीकार कर लेने के बाद प्रदेश में सत्ताधारी राजग के तीनों उम्मीदवारों और राजद-लोजपा गठबंधन के दो उम्मीदवारों की जीत लगभग तय मानी जा रही है |
मतदान के समाप्त होने से पूर्व ही बीजी उदय ने विधानसभा परिसर से निकलते हुए पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा ‘मैने अपनी हार स्वीकार कर ली है, यहां की राजनीति में उन्हें अपना अस्तित्व नज़र नहीं आता |

243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में जदयू के 80, राजद के 56, भाजपा के 54, लोजपा का 12, कांग्रेस 10, भाकपा माले और बसपा के पांच-पांच, भाकपा के तीन, माकपा और रांकपा के एक-एक और 12 निर्दलीय विधायक हैं. कांग्रेस, भाकपा माले और माकपा पहले ही मतदान में शामिल न होने का फैसला कर चुके हैं |

उल्लेखनीय है कि बिहार से राज्यसभा की इन पांच सीटों के लिए कुल छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे जिनमें लोजपा के रामविलास पासवान, राजद के रामकृपाल यादव, जदयू उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा एवं रामचंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूढी तथा निर्दलीय प्रत्याशी बीजी उदय शामिल हैं |

: न्यूज़लाइन पोलिटिक्स न्यूज़

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York