Tuesday, June 29, 2010

स्लोवाकिया को हराकर हॉलैंड अंतिम 8 में



डरबन - अर्जेन रोबेन और वेस्ले स्नाइडर के एक-एक गोल की बदौलत स्लोवाकिया को 2-1 से हराकर हॉलैंड फुटबॉल वर्ल्ड कप के क्वॉर्टरफाइनल में पंहुच गया। रोबेन ने 18वें और स्नाइडर ने 84वें मिनट में गोल किए। अंतिम आठ में हॉलैंड का सामना पांच बार के चैंपियन ब्राजील या चिली से होगा ।

रोबेन ने वर्ल्ड कप में अपना पहला गोल दागा । जर्मनी के क्लब बेयर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले अनुभवी फॉरवर्ड रोबेन ने तीन खिलाड़ियों को छकाने के बाद 20 गज की दूरी से लगाए गए शानदार किक की मदद से यह गोल किया । रोबेन ने कैमरून के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में 20 मिनट खेला था । मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह पहले दो मैच नहीं खेल सके थे। कोच बर्ट वान माविर्ज्क ने स्लोवाकिया के खिलाफ उन्हें शुरुआती लाइन अप में रखा। इस फैसले को सही साबित करते हुए उन्होंने 18वें मिनट में गोल दागा। मैच खत्म होने से कुछ देर पहले स्नाइडर ने गोल करके टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया ।

अंतिम-16 दौर में अब तक पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं। शनिवार को खेले गए पहले मैच में घाना ने अमेरिका को हराया था, जबकि उरुग्वे ने दक्षिण कोरिया की चुनौती समाप्त की थी। रविवार को जर्मनी ने जहां इंग्लैंड को बाहर का रास्ता दिखाया वहीं अर्जेंटीना ने मेक्सिको को हराकर अपना विजय अभियान जारी रखा है ।

: न्यूज़लाइन स्पोर्ट्स डेस्क

1 comment:

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York