
हमारे देश में बाबाओं और धर्मगुरूओं की रंगरेलियों के किस्से तो बेहद आम हो चुके हैं । मगर अब विदेशों में भी ये खेल शुरु हो चुका है । फ्रांस के एक ऐसे पादरी ने अपने शौक पूरे करने के लिए चर्च के फंड को ही उड़ाना शुरु कर दिया ।
64 वर्षीय फादर एन्टॉनी विडेऊ को अजाकियो स्थित एक अदालत ने तीन साल की सजा सुनाई है। साल 2005 में एन्टॉनी विडेऊ को बैंक खातों का गलत इस्तेमाल करने और दान की राशियों की हेराफेरी के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था। इस रंगीनमिजाज फादर ने चंदे के करीब 20 लाख पाउंड (13.87 करोड़ रुपए) अपने शौक पर उड़ा दिए ।
जांच के बाद पता चला कि ऐनटॉनी इन पैसों का इस्तेमाल रंगरेलियां मनाने के लिए करता था। इतना ही नहीं पादरी की लिबास का ऐन्टॉनी ने खूब गलत इस्तेमाल किया और परदे के पीछे रहकर व्हिस्की और वाइन का मजा लेना ऐन्टॉनी का प्रिय शगल था। कोर्ट ने उसे बीस साल तक लोगों को बेवकूफ बनाने का दोषी पाया।
इसके बाद से ही ऐन्टॅनी को प्लेबॉय पादरी के नाम से पुकारा जाने लगा। गिरफ्तारी के वक्त ऐन्टॉनी द्वारा 28 बैंक खातों के पैसों का गलत इस्तेमाल किए जाने की बात सामने आयी थी।
तफ्तीश के दौरान ऐन्टॉनी पर लगे आरोप साबित हो जाने के बाद अदालत ने उन्हें यह सजा सुनाई है। जांच के बाद पता चला था कि ऐन्टॉनी इन पैसों से कैसिनो भी चलाता था। साथ ही उसे अपने अनुयायियों की भावना से खिलवाड़ करने का भी दोषी पाया गया है ।
: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

No comments:
Post a Comment