Monday, June 28, 2010

मुजफ्फरनगर में अवैध तमंचा फ़ैक्ट्री का परदा फ़ाश


उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में रविवार को पुलिस ने अवैध रूप से चल रही हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। बुढ़ाना थाने के जौला गांव में पुलिस ने बालू उर्फ जान मोहम्मद के घर छापेमारी कर 15 तमंचे-215 बोर, 2 रायफल-315 बोर, 4 बंदूक-12 बोर, 4 नाल-12 बोर और 26 नाल-315 बोर के साथ-साथ कुछ अधबने तमंचे और शस्त्र बनाने के उपकरण जब्त किए।

पुलिस को बालू के घर अवैध रूप से हथियारों की फैक्ट्री चलने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके चलते पुलिस ने एक व्यक्ति को भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है। जांच में यह पता लगाने कि कोशिश की जा रही है कि इस धंधे में उसके साथ और कौन-कौन शामिल हैं और इन अवैध हथियारों की सप्लाई कहां-कहां की जाती है।

: न्यूज़लाइन ब्यूरो

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York