
भारत की जनता आस लगाए बैठी थी कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह स्वदेश लौट कर पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतें कम कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के विमान में दिये गये बयान के बाद भारतवासियों को निराशा की हाथ लगी है ।
प्रधानमंत्री जी-20 सम्मेलन में शिरकत करने के बाद भारत लौट रहे हैं । उन्होंने कहा कि पेट्रोल की कीमतों पर सरकार का नियंत्रण अब खत्म हो चुका है । इसी तर्ज पर जल्दी ही डीजल की कीमतों को भी फ्री कर दिया जाएगा ।
तेल कंपनियां काफी समय से सरकार पर दबाव डाल रही थी कि वो पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बढ़ाए । तेल कंपनियों को 115 करोड़ रुपये का घाटा प्रतिदिन हो रहा था । अभी तेल कीमतें बढ़ाने के बाद भी कंपनियों को 53,000 करोड़ का घाटा होगा । हांलाकि डीजल को डिरेगुलेट नहीं किया गया है लेकिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहा कि उसे भी जल्दी डिरेगुलेट कर दिया जाएगा ।
तेल कंपनियां काफी समय से सरकार पर दबाव डाल रही थी कि वो पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बढ़ाए । तेल कंपनियों को 115 करोड़ रुपये का घाटा प्रतिदिन हो रहा था । अभी तेल कीमतें बढ़ाने के बाद भी कंपनियों को 53,000 करोड़ का घाटा होगा । हांलाकि डीजल को डिरेगुलेट नहीं किया गया है लेकिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहा कि उसे भी जल्दी डिरेगुलेट कर दिया जाएगा ।
दूसरी ओर, वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी पहले ही कह चुके हैं कि पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में बढ़ोतरी का अल्पावधि में महंगाई पर जरूर असर होगा, लेकिन जुलाई के मध्य से कीमतों का दबाव कम होने लगेगा।
: न्यूज़लाइन एजेंसीज़ :

No comments:
Post a Comment