
"न्यूज़लाइन विशेष"
'अवैध खनन से पर्यावरण को ख़तरा'
'कभी भी आ सकती है भयानक बाढ़'
"जे सी बी मशीनों से हो रहा अवैध खनन,
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की उड़ रहीं धज्जियां"
उत्तर प्रदेश के ज़िला सहारनपुर में हथनीकुन्ड़ बैराज के आसपास खनन के नाम पर पर्यावरण के साथ खुले आम खिलवाड़ किया जा रहा है । खनन के नाम पर जे सी बी मशीनों से यमुना के सीने को छलनी किया जा रहा है । ये हाल तब है, जब सुप्रीम कोर्ट ने मशीनों द्वारा खनन किये जाने पर पूरी तरह रोक लगा रखी है । हथनीकुन्ड़ बैराज वो जगह है जहां से दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश को यमुना का पानी विभाजित किया जाता है । पर्यावरण विदों की राय में इस स्थान पर जे सी बी मशीनों से हो रहे अवैध खनन से पर्यावरण के लिये बड़ा ख़तरा पैदा हो रहा है । दर असल, जे सी बी मशीनों से यमुना में 70-80 फ़ुट गहरे गड़ढे बन चुके हैं, और उन गड़ढ़ों के कारण बाढ़ का ख़तरा पैदा हो गया है । बात यहीं ख़त्म नहीं होती, ये खनन माफ़िया ग्राम पंचायत के पट्टों से भी अवैध खनन करने से बाज़ नहीं आ रहे । आंध्र प्रदेश सरकार ने भले ही वहां के खनन मंत्री के खिलाफ़ मामला दर्ज कर खनन बंद करवा दिया है, लेकिन वहीं उत्तर प्रदेश मे सत्ताधारी पार्टी से लेकर विपक्ष के नेता इस मुद्दे को लेकर ना जाने क्यों खामोश हैं ?
: न्यूज़लाइन एजेंसीज़, इन्डिपेन्डेन्ट न्यूज़ नेटवर्क

No comments:
Post a Comment