Friday, June 18, 2010

कश्मीर में पाकिस्तानी सहित 2 आतंकवादी ढेर


श्रीनगर, 18 जून : जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ शुक्रवार सुबह तक चली मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी सहित दो आतंकवादी मारे गए। इसके चंद घंटे बाद ही सोपोर के एक गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। बारामूला में गुरुवार देर रात को शुरू हुई मुठभेड़ शुक्रवार तड़के खत्म हुई। इसमें एक पाकिस्तानी सहित हरकत-उल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए ।

सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों को समर्पण के लिए चुनौती देने पर उन्होंने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। आतंकी जिस मकान में छुपे थे, वह पूरी तरह तहस-नहस हो गया।

एक मृतक की शिनाख़्त पाकिस्तानी निवासी के रूप में की गई है, दूसरे का नाम जांबाज़ था, जो स्थानीय कश्मीरी है। मुठभे़ड स्थल से गोला-बारूद भी बरामद किया गया है ।

: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York