
ब्लोमफोंटेन/मैंगुआंग।। 2004 में यूरोपीयन चैंपियनशिप का ख़िताब जीतने वाले ग्रीस ने गुरुवार को खेले गए फ़ीफ़ा विश्व कप 2010 के ग्रुप-बी मुकाबले में 71वें मिनट में डिफेंडर वेलिसियस तोरोसिदिस द्वारा किए गए गोल की बदौलत नाइजीरिया को 2-1 से हरा दिया।
फ्री-स्टेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मध्यांतर तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं। ग्रीस ने मध्यांतर से ठीक पहले 44वें मिनट में बराबरी का गोल किया था। नाइजीरिया की ओर से मिडफील्डर कालू उचे ने 16वें मिनट मैच का पहला गोल 16वें मिनट में करके 1-0 की बढ़त बना ली थी।
उचे ने इस विश्व कप में फ्री-किक के माध्यम से पहला गोल किया। विश्व कप-2006में इंग्लैंड और एक्वाडोर के बीच खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले के बाद यह फ्री-किक के माध्यम से किया गया पहला गोल है। 2006 में डेविड बेकहम ने फ्री-किक के जरिए गोल करके इंग्लैंड को 1-0 की जीत दिलाई थी।
: न्यूज़लाइन स्पोर्ट्स डेस्क

No comments:
Post a Comment