
बीजिंग। चीन के दक्षिणी हिस्से में पिछले एक सप्ताह से हो रही भारी बारिश में अब तक कम से कम 175 लोग मारे जा चुके हैं और करीब 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। तूफान से डेढ़ करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जिसमें नौ प्रांतों से करीब 93 व्यक्ति 13 जून से लापता हैं। बाढ़ के कारण जहां एक और लोकल ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं वहीं बिजली आपूर्ति और परिवहन की सुविधाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं। । 784,200 हेक्टेयर क्षेत्र में खड़ी फसल नष्ट हो गई है और विभिन्न कस्बों में हजारों नागरिक बाढ़ के पानी में फंसे हुए हैं।

No comments:
Post a Comment