
देश में निरंतर बढ़ रही ऑनर किलिंग की घटनाओं को लेकर कठोर क़दम उठाते हुए, उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार और कुछ राज्यों की सरकारों को नोटिस जारी किये हैं । ग़ैर-सरकारी संगठन ‘शक्ति वाहिनी’ की याचिका पर ग़ौर फ़रमाते हुए न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा और न्यायमूर्ति एके पटनायक की पीठ ने, संबंधित सरकारों से जवाब मांगा हैं | और हाल के वक़्त में खाप पंचायतों की शह पर जो ऑनर किलिंग की हत्याओं में वृद्धि हो रही है, इस पर अपनी चिंता भी जताई।
ग़ैर-सरकारी संगठन ‘शक्ति वाहिनी’ ने अपनी याचिका में शिकायत की थी कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और हरियाणा में ऐसी हत्याओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है | और इन घटनाओं को रोकने के लिये ठोस क़दम उठाए जाएं |
ग़ौरतलब है कि समाज को लगातार खोखला कर रही इन घटनाओं को रोक पाने में, हमारी केंद्र और राज्यों की सरकारें पूरी तरह से विफल व बेबस नज़र आ रही हैं |
: न्यूज़लाइन ब्यूरो

No comments:
Post a Comment