
त्रिपोली/वाशिगटन : लीबिया पर पश्चिमी देशों के हमले बदस्तूर चौथे दिन भी जारी हैं। सरकार के मुताबिक़, सोमवार रात हुए हमलों में कई और लोगों की जान जा चुकी है। लीबिया पर नो फ्लाई जोन लागू कर रही गठबंधन की सेनाओं ने त्रिपोली पर मिसाइल और हवाई जहाजों से हमले किए हैं। त्रिपोली में कर्नल गद्दाफी के ठिकानों से धमाकों और विमानभेदी गोलीबारी की आवाजें सुनी गई हैं।
उधर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जोर देकर कहा है कि यह अमेरिका की नीति है कि लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी सत्ता से हट जाएं और इस लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उनके प्रशासन के पास कई साधन हैं।
ओबामा ने चिली में राष्ट्रपति सबास्टियन पिनेरा के साथ के सेंटियागो में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह अमेरिका की नीति है कि गद्दाफी को पद से हटने की जरुरत है। हमारे पास सैन्य प्रयासों के साथ ऐसे कई साधन है, जिसकी मदद से हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि इस लक्ष्य की पूर्ति हो। उन्होंने कहा कि हम लीबिया के खिलाफ बहुत जल्द एकतरफा प्रतिबंध लगाने की प्रक्रिया शुरू करने वाले हैं, जिसके बाद हम उसके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय पाबंदी लगाए जाने में मदद करेंगे।
ओबामा ने कहा कि अमेरिकी सैन्य कार्रवाई को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मंजूरी हासिल है जिसका मुख्य उद्देश्य लीबियाई नागरिकों को कर्नल गद्दाफी की ओर से उत्पन्न खतरे से रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि गद्दाफी न केवल नागरिकों की हत्या कर रहे थे बल्कि उन्होंने स्पष्ट रूप से धमकी दी थी कि वह बेंघाजी में रहने वाले लोगों के प्रति कोई दया नहीं दिखाएंगे।
मीडिया समाचारों के मुताबिक सोमवार रात त्रिपोली का आसमान विमानभेदी गोलीबारी से जगमगाता रहा और धमाकों की आवाज गूंजती रही। कर्नल गद्दाफी के बाब अल अजीजिया अहाते के नजदीक भी एक धमाके की आवाज सुनी गई। सरकार की युद्धविराम की घोषणा के बावजूद गद्दाफी समर्थक सेना और विद्रोहियों के बीच भी जंग जारी है। लीबिया के पूर्व में गद्दाफी की सेना ने विद्रोहियों को एक बार फिर अजदाबिया शहर से बाहर धकेल दिया है। लीबिया के सरकारी टीवी पर कई नए हमलों की जानकारी दी गई है।
लीबिया के एक सरकारी प्रवक्ता इब्राहीम मूसा ने कहा कि सिर्ते हवाई अड्डे पर हुए एक हवाई हमले में कई लोग मारे गए हैं, लेकिन इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई। त्रिपोली से 200 किलोमीटर पूर्व में स्थित मिसराता शहर में भीषणा ल़डाई जारी है। वहां मौजूद विद्रोहियों का कहना है कि पिछले चार दिनों से गद्दाफी समर्थक सेना उन पर हवाई हमले कर रही है।
No comments:
Post a Comment