
दुबई: दुबई में पांच साल का एक भारतीय बच्चा लाटरी के जरिए रातोंरात करोड़पति बन गया।
इब्राहीम फहीमुद्दीन शेख नाम के इस बच्चे को 'नेशनल बाड्स कारपोरेशन' के ड्रॉ के जरिए करोड़पति चुना गया। इब्राहीम यहां इस साल लॉटरी के जरिए करोड़पति बनने वाला दूसरा शख्स है। उसके पिता का कहना है कि शनिवार को उन्हें जब उनके बेटे की लॉटरी लगने की सूचना मिली तो पहले उन्हें लगा कि कोई मजाक कर रहा है, लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि वो कारपोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से बात कर रहें हैं। इब्राहीम के पिता यह खबर सुनकर बहुत खुश हुए और उन्होंने इसके लिये 'नेशनल बाड्स कारपोरेशन' का शुक्रिया अदा किया।
No comments:
Post a Comment