Tuesday, June 25, 2013

2020 तक 10 सबसे बड़े बाजारों में शामिल होगा भारत: मर्सिडीज

नई दिल्ली: लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी मर्सिडीज बेंज को उम्मीद है कि 2020 तक भारत 10 सबसे बड़े वैश्विक बाजारों में शामिल होगा। इसके मद्देनजर इसने ताजातरीन मॉडल पेश करना और बिक्री नेटवर्क बढ़ाना जारी रखा है।

कंपनी ने मंगलवार को नया ई क्लास माडल पेश किया, जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 41.51 लाख रुपये से 44.48 लाख करोड़ रुपये के बीच है। कंपनी का कहना है कि वह कारोबार विस्तार की रणनीति के तहत वैश्विक स्तर पर नए मॉडल पेश करने और भारत में इन्हें पेश करने के बीच के अंतराल को कम करने पर विचार करेगी।

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी एबरहार्ड केर्न ने कहा कि मर्सिडीज के लिए आकार के लिहाज से भारत शीर्ष 10 वैश्विक बाजारों में शामिल नहीं है लेकिन हमें बाजार की संभावनाओं में भरोसा है। उम्मीद है कि यह 2020 तक शीर्ष 10 बाजारों में शुमार होगा।

Sunday, August 26, 2012

हैदराबाद टेस्ट: पारी और 115 रन से जीता भारत

हैदराबाद: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेजबान भारत ने पारी और 115 रन से जीत दर्ज की। अश्विन ने सर्वाधिक 12 विकेट झटके। फॉलोऑन खेलते हुए न्यूजीलैंड की दूसरी पारी भी 164 रन पर सिमट गई। 57 साल बाद यह पहला अवसर है जब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पारी के अंतर से हराया है। पहले सत्र में विकेट के लिये तरसते भारतीय गेंदबाजों ने अगले दो सत्रों में ज़ोरदार वापसी की। लंच के बाद मेहमान टीम के जहां पांच विकेट गिरे, वहीं चायकाल के बाद शुरू हुए खेल में चार विकेट गिरे। आर अश्विन ने बेहतरीन ऑफ स्पिन का प्रदर्शन करते हुए मैच में 85 रन देकर 12 विकेट झटके। उन्होंने पहली पारी में 31 रन दे कर 6 विकेट लिए, तो वहीं दूसरी पारी में 54 रन देकर 6 विकेट झटके। भारत को दिन की पहली सफलता उमेश यादव ने दिलाई। उन्होंने सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम को पगबाधा आउट किया। मैक्कुलम 42 रन की पारी खेल कर आउट हुए। इसके बाद भारतीय स्पिनर कीवी बल्लेबाजों पर हावी हो गए। सबसे पहले आर अश्विन ने कप्तान रोस टेलर को क्लीन बोल्ड किया। टेलर महज 7 रन ही बना सके। इसके बाद केन विलियसन ने अर्धशतक लगा कर टीम की पारी को संभाला, लेकिन वे भी अधिक देर तक नहीं टिक सके और 52 रन की पारी खेल कर प्रज्ञान ओझा का दूसरा शिकार बने। दोनों पारियों में शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करने वाले आर अश्विन को मैन आफ़ द मैच चुना गया।

Wednesday, November 23, 2011

खाना खाने की सज़ा मौत !


फीरोज़ाबाद: यह खबर इंसानियत को शर्मसार करने के साथ साथ झकझोरने वाली भी है एक युवक को महज़ इसलिये पीट पीट कर मार ड़ाला गया क्योंकि वह एक शादी में बिन बुलाये खाना खाने आया था। एक अन्जान युवक को शादी समारोह में देख मेजबानो को इतना ताव आया कि उन्होंने इस युवक को पीट पीट कर अधमरा कर दिया और बेहोशी की हालत में इस युवक को पुलिस को सौप दिया। रात भर युवक थाने में तड़पता रहा सुबह हालत बिगड़ती देख पुलिस ने उसे अस्पताल भिजवा दिया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

यह दिल दहला देने वाली घटना है यूपी के फीरोज़ाबाद की। थाना रामगढ़ के मोहल्ला सरजीवन नगर का दलित युवक धर्मेन्द्र (18) भूखा होने की वजह से रात में स्टेशन रोड़ पर एक मेरिजहोम में खाना खाने चला गया। धर्मेन्द्र ने अभी खाना शुरु ही किया था कि शादी समारोह में मौजूद लोगों ने उससे पूछ्ताछ करना शुरु कर दिया। लोगों को जब यह पता लगा कि वह शादी में बिन बुलाये आया है तो उन्होंने उसे बुरी तरह पीटना शुरु कर दिया और ये लोग धर्मेन्द्र को तब तक पीटते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। बेहोश धर्मेन्द्र को इन लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। धर्मेन्द्र रात भर थाने में तड़पता रहा लेकिन पुलिस ने उसकी कोई सुध नहीं ली सुबह हालत बिगड़ने पर पुलिस ने उसे अस्पताल भेज दिया जहां दोपहर को उसकी मौत हो गई।

धर्मेन्द्र का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने भूख लगने पर एक शादी समारोह मे बिन बुलाये खाना खाने की हिमाकत की थी। भले ही यह खबर मीडिया के लिये "बिकाऊ" ना बन पाई हो लेकिन इस घटना ने मानवता को तार तार कर दिया है।

खाना खाने की सज़ा मौत



फीरोज़ाबाद: यह खबर इंसानियत को शर्मसार करने के साथ साथ झकझोरने वाली भी है| एक युवक को महज़ इसलिये पीट पीट कर मार ड़ाला गया क्योंकि वह एक शादी में बिन बुलाये खाना खाने आया था। एक अन्जान युवक को शादी समारोह में देख मेजबानो को इतना ताव आया कि उन्होंने इस युवक को पीट पीट कर अधमरा कर दिया और बेहोशी की हालत में इस युवक को पुलिस को सौप दिया। रात भर युवक थाने में तड़पता रहा सुबह हालत बिगड़ती देख पुलिस ने उसे अस्पताल भिजवा दिया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

यह दिल दहला देने वाली घटना है यूपी के फीरोज़ाबाद की। थाना रामगढ़ के मोहल्ला सरजीवन नगर का दलित युवक धर्मेन्द्र (18) भूखा होने की वजह से रात में स्टेशन रोड़ पर एक मेरिजहोम में खाना खाने चला गया। धर्मेन्द्र ने अभी खाना शुरु ही किया था कि शादी समारोह में मौजूद लोगों ने उससे पूछ्ताछ करना शुरु कर दिया। लोगों को जब यह पता लगा कि वह शादी में बिन बुलाये आया है तो उन्होंने उसे बुरी तरह पीटना शुरु कर दिया और ये लोग धर्मेन्द्र को तब तक पीटते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। बेहोश धर्मेन्द्र को इन लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। धर्मेन्द्र रात भर थाने में तड़पता रहा लेकिन पुलिस ने उसकी कोई सुध नहीं ली| सुबह हालत बिगड़ने पर पुलिस ने उसे अस्पताल भेज दिया जहां दोपहर को उसकी मौत हो गई।

धर्मेन्द्र का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने भूख लगने पर एक शादी समारोह मे बिन बुलाये खाना खाने की हिमाकत की थी। भले ही यह खबर मीडिया के लिये सुर्खी ना पाई हो लेकिन इस खबर ने मानवता को तार तार कर दिया है।

Friday, July 29, 2011

भारतीय मीडिया से नाराज हैं हिना



लाहौर: पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने भले ही नई दिल्ली का ध्यान अपनी ओर खींचा हो, लेकिन भारतीय मीडिया द्वारा ‘फैशन आइकन’ के रूप में पेश किए जाने से शायद वह गुस्से में हैं।

नई दिल्ली की तीन दिवसीय यात्रा के बाद स्वदेश लौटी पाकिस्तान की सबसे युवा और प्रथम महिला विदेश मंत्री ने भारत के प्रमुख अखबारों में अपने कवरेज के बारे में पूछे जाने पर गुस्से में प्रतिक्रिया जाहिर की।

हिना ने लाहौर हवाई अड्डा पहुंचने पर एक सवाल के जवाब में कहा ‍कि आप देख सकते हैं कि ‘पापराजी’ हर जगह है। आपको इस तरह की चीजें नहीं करनी चाहिए। गौरतलब है कि उनकी नयी दिल्ली यात्रा के दौरान मीडिया ने उनके फैशन पर करीबी नजर रखी।

पोत से टकराई नौका, 100 की मौत




किशांसा: पश्चिमोत्तर कांगो में एक नदी में एक नौका और एक पोत के बीच हुई टक्कर मे 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई है।

इक्वेटर प्रांत की प्रवक्ता रेबेका इबेल नगुमा ने बताया कि कम से कम 220 लोग नौका पर सवार थे। यह नौका शुआपा नदी में एक अन्य पोत से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि 105 लोग सुरक्षित रूप से किनारे तक पहुंच गए जबकि शेष अन्य अभी तक लापता हैं|

‘गुप्त समझौते’ में शामिल थे नीरा, टाटा:चंदोलिया


नई दिल्ली: पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के पूर्व सहयोगी आर के चंदोलिया ने 2 जी मामले में कॉरपोरेट उद्यमियों और लॉबीइस्ट नीरा राडिया को यह कहते हुए आरोपी के तौर पर घसीटने की कोशिश की कि वे टाटा समूह और कलेंग्नर टीवी के बीच हुए कथित ‘गुप्त समझौते’ में शामिल थे।

चंदोलिया के वकील ने सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ओपी सैनी से कहा कि राजा के कथित सहयोगी असीरवदम आचारी ने कथित तौर पर कलेंग्नर टीवी को टाटा स्काय डीटीएच में लाने की साजिश रची और इसके लिए राजा और नीरा के बीच वाहक का काम किया। वकील ने कहा कि बातचीत के दौरान नीरा ने जब समझौते के संदर्भ में बात की, आचारी ने उनसे कहीं भी नहीं पूछा कि वह किस बारे में बात कर रही हैं। इससे पता चलता है कि आचारी को राजा द्वारा किए जा रहे कलेंग्नर टीवी और टाटा के बीच के समझौते के बारे में पूरी जानकारी थी।

चंदोलिया की ओर से पेश वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि इसे देखते हुए टाटा, नीरा, आचारी और कलेंग्नर टीवी को इस मामले में आरोपी बनाया जाना चाहिए। टाटा और नीरा बड़े लोग हैं और सीबीआई उन्हें छू भी नहीं सकती, लेकिन आचारी को क्यों नहीं। चंदोलिया ने आरोप लगाया कि इन सभी लोगों ने कथित तौर पर कलेंग्नर टीवी को टाटा स्काय में लाने की साजिश रची। मामले में खुद को निर्दोष साबित करने की मांग करते हुए चंदोलिया ने कहा कि किसी भी अपराध की जिम्मेदारी उन पर नहीं डाली जा सकती क्योंकि वह सिर्फ अपने ‘बॉस’ ए राजा के आदेशों का पालन कर रहे थे। चंदोलिया ने सवाल किया कि नीरा और टाटा के बीच आचारी के माध्यम से समझौते हुए, जिसने एक वाहक का काम किया। वे लोग जेल में क्यों नहीं हैं, जबकि मेरी इस मामले में कोई भूमिका नहीं होने के बावजूद मैं जेल में हूं।

स्‍पीक एशिया के सीओओ गिरफ़्तार



इंदौर: करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोप में फंसी स्पीक एशिया कंपनी के सीओओ तारक बाजपेयी को क्राइम ब्रांच की टीम ने बीती रात गिरफ्तार किया। कागजी खानापूर्ति के बाद टीम वाजपेयी को मुंबई ले गई।

जनता की जेब से कई करोड़ रुपए अंदर कर चुकी सर्वे कंपनी स्‍पीक एशिया के सीओओ को क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार रात इंदौर से हिरासत में लिया। यहां से टीम उन्‍हें मुंबई ले गई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही विभाग की एक अन्‍य टीम दस्‍तावेजों व खातों को खंगाल रही है। कोर्ट से स्‍टे मिल चुका है, लिहाजा बाजपेयी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। स्‍पीक एशिया के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने का आरोप है और मुंबई, दिल्‍ली, लखनऊ, इंदौर, समेत कई शहरों में इस कंपनी के खिलाफ मामले दर्ज हैं।

गौरतलब है कि यह एक ऑनलाइन सर्वें कंपनी है जिस पर फर्जीवाड़े के आरोप लगे थे। मुंबई में कंपनी के खिलाफ केस भी दर्ज था। इतना ही नहीं केंद्र सरकार को भी इसकी शिकायत पहुंची थी। हालाकि वाजपेयी का कहना है कि कंपनी ने कोई धोखाधड़ी नहीं की है और जांच के बाद उन्हें क्लीनचिट मिल जाएगी।

Thursday, July 28, 2011

ख़्वाजा के दर पहुंची हिना रब्बानी खार


अजमेर: पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने गुरूवार को ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में अपनी पहली हाज़िरी दी जहां उन्होंने भारत-पाक के दोस्ताना संबंधों में मज़बूती के लिये दुआ की।

पाक विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार दोपहर सढ़े तीन बजे एक विशेष हेलिकाप्टर से अजमेर पहुंची। खराब मौसम की वजह से हिना को जयपुर में ही ढ़ाई घंटे रूकना पड़ा। इस बीच दरगाह मे आस्ताना खिदमत की वजह से बंद हो गया तो हिना को सीधे हेलिपैड से सर्किट हाऊस ले जाया गया। दोपहर बाद जब हिना दरगाह पहुंची तो ज़िला प्रशासन ने दरगाह परिसर पूरी तरह खाली करा दिया और आस्ताने में ज़ाय्रीनों की आवक भी रोक दी गई। मल्टीकलर काटन के लांग फ़्राक और सिर पर लहरिया दुपट्टा ढके हिना पाकिस्तान से साथ आये चौदह सदस्यों के साथ बीस मिनट तक आस्ताने में रहीं। हिना ने ख्वाजा के पवित्र मज़ार पर हरे रंग की चादर पेश कर दोनों मुल्कों के बेहतर संबंधों के लिये दुआ मांगी। सैयद नातिक चिश्ती ने हिना और उनके साथ आये पाक दल को ज़ियारत कराने के बाद दस्तारबंदी की।

ज़ियारत के बाद हिना रब्ब्वानी मीडिया से बात करने के लिये रूकीं लेकिन धक्का-मुक्की की वजह से वह नाराज़ हो गई और सिर्फ़ इतना ही कह पाई कि उन्होंने हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच दोस्ताना और अच्छे ताल्लुकात के लिये दुआ मांगी है।

अजमेर से मुज़फ़्फ़र अली की रिपोर्ट

सिडनी एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतरा विमान


मेलबोर्न: एयर कनाडा विमान के चालक दल के सदस्यों ने गलियारे में एक ओवन से धुआं निकलते हुए देखा, जिसके बाद 262 यात्रियों को लेकर जा रहे विमान को सिडनी हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में एयर कनाडा के महाप्रबंधक जैनी फोस्टर ने बताया कि चालक दल के सदस्यों ने गलियारे से धुंआ निकलते हुए देखा, शायद वह एक ओवन से निकल रहा था। विमान के कैप्टन ने सुरक्षा के सभी उपाय किए और विमान हवाई अड्डे पर वापस लौट आया। फोस्टर ने बताया कि यह विमान 15 घंटे की उड़ान पर था जिसमें काफी मात्रा में ईंधन भरा हुआ था। अत: विमान उतारे जाने से पहले ईंधन को खाली करना एक सामान्य प्रक्रिया है। उन्होंने बताया कि हालांकि यह आपात स्थिति में उतारे गए विमान पर लागू नहीं होता है।

ऑस्ट्रेलियन ट्रांसपोर्ट सेफ्टी ब्यूरो के प्रवक्ता के हवाले से एबीसी ने खबर दी है कि यह विमान बैंकावूर और टोरंटो की उड़ान पर था। बाद में इस विमान को दोपहर में रवाना किया गया।

दो भारतीयों को मिलेगा 'मैगसायसाय पुरस्कार'



मनीला: एशिया का नोबेल कहे जाने वाले 'रैमन मैगसायसाय' पुरस्कार के लिए इस साल दो भारतीयों नीलिमा मिश्रा और हरीश हांडे को चुना गया है। इस बार कुल छह लोगों को यह पुरस्कार दिया जाएगा।

महाराष्ट्र में गरीबों को कर्ज देने वाली मिश्रा और सौर लाइट के इस्तेमाल की तकनीक भारत में लाने वाले हांडे को इस पुरस्कार के लिए चुना गया। पुरस्कार फाउंडेशन की अध्यक्ष कामेनसिता टी अबेला ने ऐलान किया, कि दोनों ने सुरक्षित तकनीक से अपने देशवासियों के उत्थान में मदद की और पूरे एशिया में बदलाव की बयार पैदा की। यहां की कल्याणकारी संस्था एआईडीएफआई, इंडोनेशिया के दो लोगों हसनैन जुआनी, त्राई मुमपुनी एवं कंबोडिया में लोकतंत्र बहाली के लिए काम कर रहे कॉल पनाह को भी इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।

इन लोगों को 31 अगस्त को मनीला में प्रमाणपत्र, पदक और नकद रशि प्रदान की जाएगी। यह पुरस्कार फिलीपीन के पूर्व राष्ट्रपति रैमन मैगसायसाय के नाम से दिया जाता है। उनकी 1957 में एक विमान हादसे में मौत हो गई थी। हांडे एक सौर इलेक्ट्रिक लाइट से जुड़ी कंपनी के मालिक हैं, जो 1,20,000 घरों में रोशनी पहुंचा रही है। इससे पहले कई भारतीयों आचार्य विनोबा भावे, जयप्रकाश नारायण, मदर टेरेसा, अरुण शौरी, टीएन सेषन और किरण बेदी को यह पुरस्कार मिल चुका है।

हिना ने दरगाह पर चढ़ाई चादर



नई दिल्ली: पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने गुरुवार को यहां सूफी संत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर भारत-पाकिस्तान के बीच शांति के लिए दुआ की।

अपनी तीन दिवसीय यात्रा संपन्न करते हुए हिना ने पाकिस्तानी विदेश सचिव सलमान बशीर और अपने प्रतिनिधिमंडल के अन्य अधिकारियों के साथ दक्षिणी दिल्ली स्थित दरगाह पर 30 मिनट से अधिक समय गुजारा।

दरगाह के पदाधिकारियों ने सलवार कमीज पहने 34 वर्षीय विदेश मंत्री का पारंपरिक स्वागत किया और उन्हें अमीर खुसरो की मजार पर ले गए, जहां उन्होंने चादर चढ़ाई।

हमसे भी बात करे पाक: उमर


श्रीनगर: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच अगर जम्मू-कश्मीर के नेतृत्व को भी शामिल किया जाता है, तो पाकिस्तान को कश्मीर के मुख्यधारा के नेताओं से भी बात करनी होगी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में केवल अलगाववादी ही अकेले नेता नहीं हैं और मुख्यधारा के राजनीतिक दलों ने अपना प्रतिनिधित्व साबित किया है।

मुख्यमंत्री का मानना है कि पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार और अलगाववादी नेताओं के बीच नई दिल्ली में हुई बैठक के बारे में चिंता करने की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि हुर्रियत कांफ्रेंस के नेताओं की पाकिस्तान के अधिकारियों से मुलाकात में कोई नई बात नहीं है। यह पहली बार नहीं हुआ है और इसे लेकर चिंता करने की भी कोई बात नहीं है।

सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने इस बात को लेकर संतोष जताया कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में जम्मू-कश्मीर को लेकर विश्वास बहाली के उपायों पर चर्चा हुई।

तिहाड़ जेल में ‘कैम्पस प्लेसमेंट’


नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में फरवरी महीने में प्रथम भर्ती अभियान की सफलता से प्रोत्साहित यहां के अधिकारियों ने ‘कैम्पस प्लेसमेंट’ के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया, जिसके तहत विभिन्न कंपनियों में नौकरी के लिए 52 कैदियों का चयन किया गया।

नौकरी के लिए साक्षात्कार में कुल 90 कैदी शामिल हुए। इनमें से 52 का चयन विभिन्न कंपनियों ने किया। तिहाड़ जेल के महानिदेशक नीरज कुमार ने बताया कि इस साल दूसरी बार हमने अपने योग्य कैदियों के लिए कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया।

गौरतलब है कि पांच महीने पहले प्रथम दौर के भर्ती अभियान के तहत 43 कैदियों का चयन विभिन्न कंपनियों ने किया था। कुमार ने बताया कि सभी 52 कैदियों में निसार अहमद को सर्वश्रेष्ठ प्रस्ताव मिला है। अहमद का चयन दर्जी के काम के लिए किया गया है। उसे 20,000 रुपए मासिक की पेशकश की गई है। नौकरियों की पेशकश के साथ यहां आने वाली कंपनियों में हल्दीराम, वेदांता फाउंडेशन, जीआई पाइप्स, प्रैडो सेक्युरिटी और रोमन गार्मेंट्स के अलावा अन्य कंपनियां शामिल हैं। तिहाड़ जेल के प्रवक्ता सुनील गुप्ता ने बताया कि इन 52 कैदियों को साढ़े सात हजार से लेकर 20,000 रुपए तक की तनख्वाह की पेशकश की गई है।

आयकर विभाग करेगा राजा से पूछताछ


नई दिल्ली: 2जी घोटाले की सुनवाई कर रही दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने अपनी सुनवाई जल्द खत्म कर दी ताकि आयकर विभाग पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा एवं इस मामले के पांच अन्य अभियुक्तों से पूछताछ शुरू कर सके। अदालत की अनुमति से ही विभाग तीन दिन तक इनमें पूछताछ करेगा।

अदालत ने आयकर विभाग को राजा, स्वान टेलीकाम के प्रवर्तक शाहिद उस्मान बलवा तथा विनोद गोयनका और रिलायंस एडीएजी के तीन शीर्ष अधिकारियों गौतम दोषी, हरि नायर और सुरेंद्र पिपारा से न्यायिक हिरासत में पूछताछ की अनुमति दी है। विशेष सीबीआई जज ओपी सैनी ने गत 21 जुलाई की विभाग के तीन अलग-अलग आवेदनों पर राजा से उनके परिवार की आमदनी के बारे में पूछताछ की इजाजत दी थी।

बलवा से आयकर विभाग का मुंबई का दल उनसे दुबई की एतिसलात डीबी से संबंधों के बारे में सवाल जवाब करेगा। आयकर विभाग ने तीन अलग आवेदनों में कहा था कि आयकर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त, मुंबई बलवा, गोयनका और तीन एडीएजी अधिकारियों से पूछताछ करेंगे। इन सभी से पूछताछ 29 जुलाई तक चलेगी

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York