
लाहौर: पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने भले ही नई दिल्ली का ध्यान अपनी ओर खींचा हो, लेकिन भारतीय मीडिया द्वारा ‘फैशन आइकन’ के रूप में पेश किए जाने से शायद वह गुस्से में हैं।
नई दिल्ली की तीन दिवसीय यात्रा के बाद स्वदेश लौटी पाकिस्तान की सबसे युवा और प्रथम महिला विदेश मंत्री ने भारत के प्रमुख अखबारों में अपने कवरेज के बारे में पूछे जाने पर गुस्से में प्रतिक्रिया जाहिर की।
हिना ने लाहौर हवाई अड्डा पहुंचने पर एक सवाल के जवाब में कहा कि आप देख सकते हैं कि ‘पापराजी’ हर जगह है। आपको इस तरह की चीजें नहीं करनी चाहिए। गौरतलब है कि उनकी नयी दिल्ली यात्रा के दौरान मीडिया ने उनके फैशन पर करीबी नजर रखी।
No comments:
Post a Comment