
किशांसा: पश्चिमोत्तर कांगो में एक नदी में एक नौका और एक पोत के बीच हुई टक्कर मे 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई है।
इक्वेटर प्रांत की प्रवक्ता रेबेका इबेल नगुमा ने बताया कि कम से कम 220 लोग नौका पर सवार थे। यह नौका शुआपा नदी में एक अन्य पोत से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि 105 लोग सुरक्षित रूप से किनारे तक पहुंच गए जबकि शेष अन्य अभी तक लापता हैं|
No comments:
Post a Comment