Showing posts with label Virat Kohli. Show all posts
Showing posts with label Virat Kohli. Show all posts

Sunday, March 20, 2011

वर्ल्डकप : भारत ने विंडीज को दिया 269 का लक्ष्य


चेन्नई : वर्ल्ड कप 2011 के आख़िरी लीग मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया 49.1 ओवरों में 268 रन पर आल आउट हो गई। युवराज सिंह के शानदार शतक की बदौलत भारत इतना स्कोर बना पाने में सफ़ल हो पाई। विश्व कप में अपना पहला और एकदिवसीय मैचों का 13वां शतक लगाने वाले युवराज 113 रन बनाकर पेवेलियन लौटे। इसके अलावा विराट कोहली ने 59 रनों की कीमती पारी खेली। सलामी बल्लेबाजों के सस्ते में आउट होने के बाद युवराज और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 122 रन जोड़कर टीम को मजबूती प्रदान की।

गौतम गम्भीर और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 22-22 रनों का योगदान दिया। सचिन तेंदुलकर दो रन बना सके जबकि इस विश्व कप में अपना पहला मैच खेल रहे सुरेश रैना मात्र चार रन बना सके। रैना और तेंदुलकर के अलावा यूसुफ पठान (11), हरभजन सिंह (3), जहीर खान (5) और मुनाफ पटेल (1) ने भी निराश किया। रविचंद्रन अश्विन 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत ने युवराज का विकेट 240 रनों पर खोया था। इसके बाद 28 रनों के अंतर पर उसके पांच बल्लेबाज पेवेलियन लौटे।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर एकदिवसीय मैचों में अपने शतकों का शतक बनाने से चूक गए। वेस्टइंडीज की ओर से इस विश्व कप में अपना पहला मैच खेल रहे रवि रामपाल ने पांच विकेट झटके। आंद्रे रसेल ने दो विकेट चटकाए। इसके अलावा डेरेन सैमी, देवेंद्र बीशू और केरन पोलार्ड को एक-एक सफलता मिली।

इस मैच के जरिए इस बात का फ़ैसला होगा कि भारत का क्वार्टर फाइनल में किससे मुकाबला होगा। भारत अगर जीतता है तो उसकी भिड़ंत आस्ट्रेलिया से होगी जबकि हार की सूरत में उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए श्रीलंका के साथ दो-दो हाथ करना होगा।

Saturday, February 19, 2011

वर्ल्ड कप: दहाड़े सहवाग, भारत का हिमालयाई स्कोर


मीरपुर (ढाका)। बांग्लादेश के कप्तान का टास जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना उनकी टीम के लिये बेहद ही ख़तरनाक साबित हुआ। शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में भारत और मेजबान टीम बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे विश्वकप से पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरूआत की है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 4 विकेट के नुक़सान पर 370 रनों का हिमालयाई स्कोर खडा कर दिया है। भारत के इस स्कोर में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने अहम किरदार अदा किया। सहवाग ने महज़ 140 गेंदों में 175 रन बनाए।


कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए। सचिन-सहवाग की जोडी ने भारत को मज़बूत शुरूआत दी थी लेकिन मास्टर ब्लास्टर ज़्यादा देर नहीं टिक सके और 28 रन बनाकर रन आउट हो गये। फिर सहवाग का साथ देने आए गौतम गंभीर ने तेज़ी से रन बनाने जारी रखे लेकिन वो भी लंबी पारी नहीं खेल सके और 39 रन बनाकर मेहमूदुल्लाह की गेंद पर बोल्ड हो गये।


आज के मैच में सहवाग की जितनी तारीफ़ की जाए उतनी ही कम है। सहवाग पर लगातार लंबी पारी खेलने का दबाव बन रहा था क्योंकि वो पारी की धमाकेदार शुरूआत करके ज़्यादा देर तक नहीं टिक पाते थे। लेकिन आज, सहवाग देशवासियों की मांग पर खरे उतरे हैं। बस सहवाग को इस बात का ज़रूर अफ़्सोस रहेगा कि वो आज २०० रनों तक नहीं पहुंच सके।


सहवाग के अलावा कोहली ने भी आक्रामक खेलते हुए महज़ 83 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। सहवाग ने 94 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। सहवाग और कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिये 203 रनों की साझेदारी हुई। बांग्लादेश के गेंदबाज़ों के पास भारतीय बल्लेबाज़ी का कोई जवाब नहीं बन पाया और सभी गेंदबाज़ बेहद बेबस नज़र आए। बाग्लादेश की ओर से शफ़ी उल इस्लाम, शकिब अल हसन, और मेहमूदुल्लाह, इन तीनों गेंदबाज़ों ने 1-1 विकेट मिला।


इसके साथ आज सचिन ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उतरते ही श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का सर्वाधिक वनडे खेलने का रिकार्ड भी तोड दिया। ये सचिन का 445 वां मैच है। जयसूर्या ने 444 वनडे मैचों में अपना जलवा बिखेरा है। साथ में सचिन ने वर्ल्डकप खेलते ही पाकिस्तान के जावेद मियांदाद के सर्वाधिक वर्ल्डकप खेलने के रिकार्ड की बराबरी कर ली।

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York