Showing posts with label Gautam Gambhir. Show all posts
Showing posts with label Gautam Gambhir. Show all posts

Saturday, March 12, 2011

वर्ल्ड कप: अच्छी शुरूआत के बाद ढ़ह गई टीम इंडिया


नागपुर : वर्ल्ड कप 2011 के ’ग्रुप बी’ के मैच में टीम इंडिया टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 296 रनों पर सिमट गई। सचिन-सहवाग की सलामी जोड़ी ने टीम को तेज़ शुरूआत दी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 17.4 गेंदों में 142 रन जोड़े। दोनों ने अफ़्रीक़ी गेंदबाज़ों की जमकर ख़बर ली। सहवाग ने अपने विस्फोटक अंदाज़ में खेलते हुए पिछले 4 मैचों की तरह इस मैच में भी अपना खाता चौके से खोला। जबकि उम्मीद के मुताबिक़, सहवाग ज़्यादा लंबी पारी नहीं खेल सके और 66 गेंदों में 73 रन पर प्लेसिस की गेंद पर बोल्ड हो गए। सहवाग ने अपनी पारी में 12 चौके लगाए।

सचिन ने अपने वनडे करियर का 48वां और विश्व कप का 6ठा शतक लगाया। फिर दूसरे विकेट के लिये सचिन ने गौतम गंभीर के साथ मिलकर 125 रनों की साझेदारी निभाई। आज, सचिन भी बेहद विस्फोटक अंदाज़ में नज़र आए सचिन ने 101 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली जिसमें 8 शानदार चौके और 3 छक्के शामिल हैं। गंभीर ने भी सचिन का बख़ूबी साथ निभाया। इस साझेदारी के दौरान ऐसा लग रहा था कि भारत, बांग्लादेश के ख़िलाफ़ बनाए गए अपने पिछले स्कोर 370 को पार कर लेगा। लेकिन इस साझेदारी के टूटते ही भारत के विकेटों की झड़ी लग गई। टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 48.4 ओवरों में आल आउट हो गई।

सचिन के बाद गंभीर भी ज़्यादा देर नहीं टिक सके और अगले ही ओवर में स्टेन की गेंद पर कैलिस को कैच थमा बैठे। गंभीर ने 7 चौकों की मदद से 75 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली। अफ़्रीक़ी गेंदबाज़ों नें शानदार वापसी करते हुए बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही टीम इंडिया को ढ़ेर कर दिया। डेल स्टेन ने अपने दूसरे स्पेल में टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ कर रख दी। टीम इंडिया ने अपने आख़िरी 9 विकेट महज़ 30 रनों में खो दिये। चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए यूसुफ़ पठान अपना खाता भी नहीं खोल सके और स्टेन का शिकार बने। फिर युवराज सिंह 1 छक्का लगाकर 9 गेंदों में 12 रन बनाकर कैलिस की गेंद पर कैच आउट हो गए।

विराट कोहली भी केवल 1 रन बनाकर चलते बने। और हरभजन सिंह 3 रन बनाकर स्टेन का शिकार बने। जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक छोर पर खेड़े रह गए और सारे बल्लेबाज़ आउट हो गए। धोनी ने नाबाद 12 रन बनाए। आख़िर में बल्लेबाज़ी करने आए भारत के तीनों तेज़ गेंदबाज़ अपना खाता भी नहीं खोल सके।

दक्षिण अफ़्रीक़ा की ओर से स्टेन सबसे घातक गेंदबाज़ साबित हुए जिनहोंने 50 रन देकर 5 भारतीय खिलाड़ियों को आउट किया। आर पीटरसन ने 52 रन देकर 2 विकेट लिये। जबकि मोर्कल, कैलिस और प्लेसिस को 1-1 विकेट मिला। वर्ल्ड कप की मज़बूत दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने आज अपने समर्थकों को ख़ासा निराश किया है।

Saturday, February 19, 2011

वर्ल्ड कप: दहाड़े सहवाग, भारत का हिमालयाई स्कोर


मीरपुर (ढाका)। बांग्लादेश के कप्तान का टास जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना उनकी टीम के लिये बेहद ही ख़तरनाक साबित हुआ। शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में भारत और मेजबान टीम बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे विश्वकप से पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरूआत की है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 4 विकेट के नुक़सान पर 370 रनों का हिमालयाई स्कोर खडा कर दिया है। भारत के इस स्कोर में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने अहम किरदार अदा किया। सहवाग ने महज़ 140 गेंदों में 175 रन बनाए।


कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए। सचिन-सहवाग की जोडी ने भारत को मज़बूत शुरूआत दी थी लेकिन मास्टर ब्लास्टर ज़्यादा देर नहीं टिक सके और 28 रन बनाकर रन आउट हो गये। फिर सहवाग का साथ देने आए गौतम गंभीर ने तेज़ी से रन बनाने जारी रखे लेकिन वो भी लंबी पारी नहीं खेल सके और 39 रन बनाकर मेहमूदुल्लाह की गेंद पर बोल्ड हो गये।


आज के मैच में सहवाग की जितनी तारीफ़ की जाए उतनी ही कम है। सहवाग पर लगातार लंबी पारी खेलने का दबाव बन रहा था क्योंकि वो पारी की धमाकेदार शुरूआत करके ज़्यादा देर तक नहीं टिक पाते थे। लेकिन आज, सहवाग देशवासियों की मांग पर खरे उतरे हैं। बस सहवाग को इस बात का ज़रूर अफ़्सोस रहेगा कि वो आज २०० रनों तक नहीं पहुंच सके।


सहवाग के अलावा कोहली ने भी आक्रामक खेलते हुए महज़ 83 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। सहवाग ने 94 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। सहवाग और कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिये 203 रनों की साझेदारी हुई। बांग्लादेश के गेंदबाज़ों के पास भारतीय बल्लेबाज़ी का कोई जवाब नहीं बन पाया और सभी गेंदबाज़ बेहद बेबस नज़र आए। बाग्लादेश की ओर से शफ़ी उल इस्लाम, शकिब अल हसन, और मेहमूदुल्लाह, इन तीनों गेंदबाज़ों ने 1-1 विकेट मिला।


इसके साथ आज सचिन ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उतरते ही श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का सर्वाधिक वनडे खेलने का रिकार्ड भी तोड दिया। ये सचिन का 445 वां मैच है। जयसूर्या ने 444 वनडे मैचों में अपना जलवा बिखेरा है। साथ में सचिन ने वर्ल्डकप खेलते ही पाकिस्तान के जावेद मियांदाद के सर्वाधिक वर्ल्डकप खेलने के रिकार्ड की बराबरी कर ली।

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York