Showing posts with label Suicide Attack. Show all posts
Showing posts with label Suicide Attack. Show all posts

Wednesday, March 9, 2011

जनाज़े के दौरान आत्मघाती विस्फोट, 20 की मौत, 50 घायल


पेशावर : इन दिनों पाकिस्तान अपनी अंतरकलह से जूझ रहा है। यहां शायद आतंकी हमलों के अलावा कोई और काम नहीं हो रहा है। आतंकी हमलें होना मानो पाकिस्तान का रिवाज बन गया है। एक ताज़ा घटना में इस बार एक जनाज़े में मौजूद लोगों को निशाना बनाया गया। आज, पाकिस्तान के खबर पख्तूनख्वा प्रांत में जनाज़ा दफनाने के वक्त पढ़ी जाने वाली नमाज के दौरान हुए एक आत्मघाती विस्फोट में कम से 25 लोगों की मौत हो गई और 50 घायल हो गए। अशांत पश्चिमोत्तर क्षेत्र में एक आत्मघाती हमलावर ने तालिबान विरोधी एक मिलिशिया के सदस्यों को निशाना बनाया।

जिला प्रशासन अधिकारी सिराज अहमद खान ने बताया कि हमलावर पेशावर से 35 किलोमीटर दक्षिण में स्थित मट्टानी में शोकाकुल लोगों की भीड़ में मिल गया और अपने शरीर पर बंधे विस्फोटक को उड़ा दिया. जनाजे में 200 से अधिक लोग शमिल थे। हमलावर ने खबर-पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर के नजदीक तालिबान विरोधी मिलिशिया ‘अदेजई’ (शांति समिति) के नेता हकीम खान की पत्नी के जनाजे में शरीक लोगों को अपना निशाना बनाया।

प्रांतीय सूचना मंत्री मियान इफ्तिकार हुसैन ने बताया कि विस्फोट में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं और 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इनमें से कई की हालत नाजुक है। घायलों में से 20 को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान के दारा अदम खेल शहर गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि हमले का उद्देश्य अदेजई इलाके में सैन्य अभियान में मारे गए आतंकियों का बदला लेना है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि घायल हुए लोगों में कई की हालत नाजुक है।

प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और देश के हर कोने से आतंकवाद रूपी कैंसर को जड़ से उखाड़ फेंकने का अपना संकल्प दुहराया है. उन्होंने कहा, ‘शांतिप्रिय नागरिकों पर इस तरह के कायर हमले देश की हिम्मत को कम नहीं कर सकते है.’

गौरतलब है कि अदेजई नाम का यह मिलिशिया पेशावर के आसपास के क्षेत्रों से तालिबान आतंकियों को निकाल बाहर करने के लिए संघर्षरत है। गौरतलब है कि इससे पहले साल 2009 में भी इस मिलिशिया के नेता अब्दुल मलिक की आत्मघाती हमले में ही मौत हुई थी।

हालिया कुछ महीनों में मिलिशिया के नेताओं ने यह शिकायत की थी कि तालिबान से उनकी लड़ाई में सरकार उचित सहायता नहीं कर रही है। तालिबान से भी इनको समय-समय पर धमकियां मिलती रहती हैं।

Tuesday, January 25, 2011

रूस : आत्मघाती हमले में 35 की मौत

मॉस्को : डोमोडेडोवो हवाई अड्डे पर सोमवार को हुए एक आत्मघाती विस्फोट में 35 लोगों की मौत हो जबकि 130 लोग घायल हो गए।

मॉस्को में एक साल के भीतर यह दूसरा ब़डा आतंकवादी हमला है। घटना के बाद राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने वल्र्ड इकोनॉमिक फॉरम की बैठक में भाग लेने के लिए देवॉस जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया। राष्ट्रपति ने अपने टेलीविजन संदेश में कहा, शुरूआती सूचनाओं के मुताबिक हमारे ऊपर यह आतंकवादी हमला था और इसे अंजाम देने वालों को खोज निकाला जाएगा और उचित दंड दिया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने सभी यातायात केंद्रों पर क़डी सुरक्षा के आदेश दिए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटनास्थल पर धमाके के तत्काल बाद धुएं का गहरा बादल छा गया और हवाई अड्डे पर आने वाली अनेक उ़डानों को उतरने की अनुमति नहीं दी गई। यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शहर से दक्षिण-पूर्व में करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित है और विदेशी यात्रियों के बीच काफी लोकप्रिय है। धमाके के तत्काल बाद दर्जनों एंबुलेंस और दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया।

इस हमले के बाद सभी रूसी हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था क़डी कर दी गई है। रूसी अधिकारियों का कहना है कि एक आत्मघाती हमलावर ने हवाई अड्डे के आगमन हॉल में इस धमाके को अंजाम दिया। हालांकि इस घटना की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है मगर शक की सूई चेचन आतंकवादियों की तरफ़ घूम रही है। पिछले साल मार्च के बाद मॉस्को में हमले की यह सबसे गंभीर घटना है। उस समय उत्तरी कॉकेसस के दो आत्मघाती हमलावरों ने मेट्रो रेल सेवा को निशाना बनाया था, जिसमें 42 लोग मारे गए थे। इस घटना की अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने क़डी निंदा की है। अमरीका, स्पेन, यूरोपीय संघ ने दोषियों को पक़डने और दंड देने का आहवान किया है। संयुक्त राष्ट्र परिषद ने इस हमले की निंदा करते हुए दुनिया की शांति को आतंकवाद से पैदा हुए खतरे की चेतावनी दी है।

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York