Showing posts with label Newsline Hindi News. Show all posts
Showing posts with label Newsline Hindi News. Show all posts

Tuesday, January 25, 2011

रूस : आत्मघाती हमले में 35 की मौत

मॉस्को : डोमोडेडोवो हवाई अड्डे पर सोमवार को हुए एक आत्मघाती विस्फोट में 35 लोगों की मौत हो जबकि 130 लोग घायल हो गए।

मॉस्को में एक साल के भीतर यह दूसरा ब़डा आतंकवादी हमला है। घटना के बाद राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने वल्र्ड इकोनॉमिक फॉरम की बैठक में भाग लेने के लिए देवॉस जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया। राष्ट्रपति ने अपने टेलीविजन संदेश में कहा, शुरूआती सूचनाओं के मुताबिक हमारे ऊपर यह आतंकवादी हमला था और इसे अंजाम देने वालों को खोज निकाला जाएगा और उचित दंड दिया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने सभी यातायात केंद्रों पर क़डी सुरक्षा के आदेश दिए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटनास्थल पर धमाके के तत्काल बाद धुएं का गहरा बादल छा गया और हवाई अड्डे पर आने वाली अनेक उ़डानों को उतरने की अनुमति नहीं दी गई। यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शहर से दक्षिण-पूर्व में करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित है और विदेशी यात्रियों के बीच काफी लोकप्रिय है। धमाके के तत्काल बाद दर्जनों एंबुलेंस और दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया।

इस हमले के बाद सभी रूसी हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था क़डी कर दी गई है। रूसी अधिकारियों का कहना है कि एक आत्मघाती हमलावर ने हवाई अड्डे के आगमन हॉल में इस धमाके को अंजाम दिया। हालांकि इस घटना की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है मगर शक की सूई चेचन आतंकवादियों की तरफ़ घूम रही है। पिछले साल मार्च के बाद मॉस्को में हमले की यह सबसे गंभीर घटना है। उस समय उत्तरी कॉकेसस के दो आत्मघाती हमलावरों ने मेट्रो रेल सेवा को निशाना बनाया था, जिसमें 42 लोग मारे गए थे। इस घटना की अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने क़डी निंदा की है। अमरीका, स्पेन, यूरोपीय संघ ने दोषियों को पक़डने और दंड देने का आहवान किया है। संयुक्त राष्ट्र परिषद ने इस हमले की निंदा करते हुए दुनिया की शांति को आतंकवाद से पैदा हुए खतरे की चेतावनी दी है।

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York