Showing posts with label Injured Elbow. Show all posts
Showing posts with label Injured Elbow. Show all posts

Tuesday, February 15, 2011

शूटिंग के दौरान घायल हुए किंग ख़ान


बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरूख के चाहने वालों के लिये एक बुरी ख़बर है। शाहरूख इन दिनों मलेशिया में डॉन-2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी दौरान एक खतरनाक स्टंट की शूटिंग करते समय बॉलीवुड के किंग खान चोट लगने की वजह से बुरी तरह घायल हो गए है।

खबर के मुताबिक डॉन-2 की शूटिंग के दौरान ऊंट पर सवार होकर शाहरुख एक स्टंट कर रहे थे तभी वे गिर पड़े और उन्हें पीट व कोहनी में चोट लग गई। अब फ़िल्हाल किंग ख़ान को अपने प्रशंसकों से दुआ की दरकार है।

चोट के बाद भी शूटिंग जारी रहने से शाहरुख दूसरे दिन दर्द की वजह से काफी परेशान रहे। चोट की वजह से किंग खान एकता कपूर द्वारा आयोजित ग्लोबल फिल्म और टीवी सम्मान कार्यक्रम के लिए भी रिहर्सल नहीं कर सके। जबकि उन्होंने समारोह में परफार्म करने का वादा किया था।

Monday, February 7, 2011

भारत को क़रारा झटका, प्रवीण कुमार विश्वकप से बाहर


मुंबई : 19 फ़रवरी से भारतीय उपमहाद्वीप में खेले जाने वाले विश्वकप की तैयरियों में जुटी टीम इंडिया को क़रारा झटका लगा है। अपनी सरज़मीं पर खेले जाने वाले विश्व कप को जीतने के लिये सुनहरे अवसर को भुनाने की फ़िराक़ में लगी माही सेना को अपने एक अहम गेंदबाज़ के बिना ही मैदान में उतरना पडेगा। कोहनी में चोट के कारण दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ से बाहर हुए प्रवीण कुमार अब क्रिकेट के इस महाकुंभ से भी बाहर हो गए हैं।

अब ये उम्मीद की जा रही है कि 15 सदस्यीय भारतीय टीम में केरल के तेज गेंदबाज श्रीसंत को प्रवीण कुमार की जगह लिया जा सकता हैं। बेंगलुरू की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में प्रवीण की कोहनी का इलाज हुआ था। इसके बाद वे इलाज के लिए इंग्लैंड गए थे। लेकिन अब विश्वकप आयोजन में महज़ दो सप्ताह का समय बाक़ी रह गया है। अब इंग्लैंड में जांच के बाद डाक्टरों ने अंतत: प्रवीण को अनफिट घोषित कर दिया। टीम के प्रमुख खिलाडी सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर को हाल ही चोट लग चुकी है जबकि जहीर खान और आशीष नेहरा चोट से उबर चुके हैं और पूरी तरह फिट हैं।

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York