
मुंबई : 19 फ़रवरी से भारतीय उपमहाद्वीप में खेले जाने वाले विश्वकप की तैयरियों में जुटी टीम इंडिया को क़रारा झटका लगा है। अपनी सरज़मीं पर खेले जाने वाले विश्व कप को जीतने के लिये सुनहरे अवसर को भुनाने की फ़िराक़ में लगी माही सेना को अपने एक अहम गेंदबाज़ के बिना ही मैदान में उतरना पडेगा। कोहनी में चोट के कारण दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ से बाहर हुए प्रवीण कुमार अब क्रिकेट के इस महाकुंभ से भी बाहर हो गए हैं।
अब ये उम्मीद की जा रही है कि 15 सदस्यीय भारतीय टीम में केरल के तेज गेंदबाज श्रीसंत को प्रवीण कुमार की जगह लिया जा सकता हैं। बेंगलुरू की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में प्रवीण की कोहनी का इलाज हुआ था। इसके बाद वे इलाज के लिए इंग्लैंड गए थे। लेकिन अब विश्वकप आयोजन में महज़ दो सप्ताह का समय बाक़ी रह गया है। अब इंग्लैंड में जांच के बाद डाक्टरों ने अंतत: प्रवीण को अनफिट घोषित कर दिया। टीम के प्रमुख खिलाडी सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर को हाल ही चोट लग चुकी है जबकि जहीर खान और आशीष नेहरा चोट से उबर चुके हैं और पूरी तरह फिट हैं।
No comments:
Post a Comment