
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरूख के चाहने वालों के लिये एक बुरी ख़बर है। शाहरूख इन दिनों मलेशिया में डॉन-2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी दौरान एक खतरनाक स्टंट की शूटिंग करते समय बॉलीवुड के किंग खान चोट लगने की वजह से बुरी तरह घायल हो गए है।
खबर के मुताबिक डॉन-2 की शूटिंग के दौरान ऊंट पर सवार होकर शाहरुख एक स्टंट कर रहे थे तभी वे गिर पड़े और उन्हें पीट व कोहनी में चोट लग गई। अब फ़िल्हाल किंग ख़ान को अपने प्रशंसकों से दुआ की दरकार है।
चोट के बाद भी शूटिंग जारी रहने से शाहरुख दूसरे दिन दर्द की वजह से काफी परेशान रहे। चोट की वजह से किंग खान एकता कपूर द्वारा आयोजित ग्लोबल फिल्म और टीवी सम्मान कार्यक्रम के लिए भी रिहर्सल नहीं कर सके। जबकि उन्होंने समारोह में परफार्म करने का वादा किया था।
No comments:
Post a Comment