
नई दिल्ली : रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर अघोषित विदेशी मुद्रा रखने के आरोप में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा हिरासत में लिये गए पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को सोमवार को रिहा कर दिया गया। लेकिन उन्हें जांच पूरी होने तक देश छोड़ने की इजाजत नहीं दी गई है और उनका पासपोर्ट जमा करा लिया गया है। उनके पास से करीब 60 लाख रुपये की अघोषित विदेशी मुद्रा बरामद की गई थी।
सूत्रों के मुताबिक राहत व उनके दो सहयोगियों मारूफ और चित्रेश श्रीवास्तव को डीआरआई के समक्ष 17 फरवरी को उपस्थित होने को कहा गया है। रिहा किए जाने से पूर्व उनसे कड़ी पूछताछ की गई। पाकिस्तानी उच्चायोग से मिले इस आश्वासन के बाद राहत को रिहा किया गया कि वे पूछताछ में सहायता करेंगे। डीआरआई की महानिदेशक विजयलक्ष्मी शर्मा ने कहा, "हम सिर्फ उनसे पूछताछ कर रहे हैं। हम जल्द ही अगले कदम के बारे में फैसला करेंगे।"
इस बीच हवाला एजेंट व इवेंट कंपनी की जांच भी पूरी हो जाएगी। जांच में यदि पाया गया कि रकम कार्यक्रम के एवज में मिली थी तो जुर्माना लगाकर उन्हें जाने दिया जाएगा। राहत और उनके ट्रूप के सदस्यों को एक लाख 24 हजार डॉलर की अघोषित रकम ले जाते हुए रविवार शाम को राजस्व गुप्तचर निदेशालय (डीआरआई) ने यहां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया था।
इसी सिलसिले में सोमवार को डीआरआई ने आइलाइन टेलीफिल्म एंड इवेंट नाम की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के ठिकानों पर जांच पड़ताल की थी। इस दौरान डीआराई ने इस कंपनी के दफ्तर से 51 लाख रुपए व कागजात जब्त किए थे। डीआरआई टीम ने इवेंट मैनेजमेंट कंपनी इसी कंपनी ने अजमेर में उनका कार्यक्रम आयोजित किया था। यह कंपनी बॉलीवुड गायक आदेश श्रीवास्तव के बड़े भाई चित्रेश श्रीवास्तव की है।
ग़ौरतलब है कि राहत अली को रविवार को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था। उनके पास से 1.24 लाख डॉलर से अधिक की अघोषित विदेशी मुद्रा बरामद की गई थी। इस बीच, राहत फतेह अली खान की रिहाई के लिए पाकिस्तान ने गम्भीर प्रयास शुरू कर दिए।
विदेश सचिव सलमान बशीर ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त शरत सबरवाल को तलब कर उनसे रविवार आधी रात तक इस मुद्दे पर चर्चा की। उन्होंने भारतीय राजदूत से अनुरोध किया था कि वह यह सुनिश्चित कराएं कि अली से पूछताछ के दौरान कोई अधिकारी उनके साथ गलत व्यवहार न करे। बशीर ने भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त शाहीद मलिक से बात कर राहत की तुरंत रिहाई सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा था।
No comments:
Post a Comment