Showing posts with label 08-11-2010. Show all posts
Showing posts with label 08-11-2010. Show all posts

Monday, November 8, 2010

यहां आकर करें प्यार का इज़हार


कोलंबो: श्रीलंका सरकार ने प्रेमियों के लिए एक पार्क बनाने की योजना बनाई है। श्रीलंका के राष्ट्रीय युवा परिषद के अध्यक्ष ललिथ पियुम पेरेरा के मुताबिक यह उद्यान एक ऐसी जगह होगी जहाँ प्रेमी युगल एक दूसरे के प्रति अपने जज़्बात का इज़हार कर पाएंगे।

दरअसल पिछले दिनों श्रीलंका में सार्वजनिक स्‍थल पर प्रेम करने वाले प्रेमियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस पर प्रेमियों ने कहा कि हमें कोई ऐसी जगह बता दें जहां हमलोग बेहिचक भावनाओं का इजहार कर सकें। उनकी इसी बात पर अम्ल करने के बाद सरकार ने ये कदम उठाया है।

अगले साल शुरू किया जाने वाला यह उद्यान कोलंबो में संसद के पास से बह रही नदी के किनारे स्थित होगा। यहां प्रेम के रंग को और गहरा करने के लिए गीत-संगीत की भी व्यवस्था होगी। इस खबर से श्रीलंका के प्रेमी युगल तो खुश हैं ही साथ ही उम्‍मीद की जा रही है कि विदेशी पयर्टक भी प्राकृतिक खूबसूरती के बीच अपने प्‍यार का इजहार करने के लिए बड़ी संख्‍या में पहुंचेंगे। इस पार्क में प्रवेश के लिए उम्र का बंधन नहीं होगा। लेकिन इसमें बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

भारत नहीं छीन रहा, अमेरिका की नौकरियां:मनमोहन


प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ साझा प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा कि भारत अमेरिका में किसी की नौकरियां छीनने के धंधे में नहीं है। आउटसोर्सिंग से अमेरिका में न केवल उत्पादन क्षमता बढ़ी है बल्कि उत्पादकता भी। उन्होंने कहा कि भारत ने यह साफ कर दिया है कि वह अमेरिकी लोगों की नौकिरयां नहीं छीन रहा है। इसके विपरीत आउटसोर्सिंग से वहां उत्पादन क्षमता और उत्पादकता बढ़ रही है।

दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुए इस कॉंफ्रेंस में राष्ट्रपति ओबामा ने माना है कि भारत विश्व मंच पर एक अलग पहचान बनाई है वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रुप में उभर चुका है। जब उन्होंने कहा कि दोनों देशों में भागीदारी और बढ़ेगी तब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारत के प्रति अमेरिकी पहल और प्रतिबद्धता का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि 9-10 प्रतिशत विकास दर बनाए रखने के लिए भारत को इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में अगले पांच वर्षों में एक खरब डॉलर निवेश की जरुरत है।

ओबामा यात्रा के विरोध में नक्‍सलियों ने किये विस्‍फोट


पटना/रांची: अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के विरोध में नक्‍सलियों ने बिहार और झारखण्‍ड में कई जगहों पर हमला बोल दिया। नक्‍सलियों ने जहां बिहार में रेल पटरी पर विस्‍फोट किया वहीं झारखंड में एक रेलवे स्‍टेशन पर और दो सरकारी इमारतों में बम विस्‍फोट किया। इतना ही नहीं नक्‍सलियों ने ओबामा की यात्रा के विरोध में बंद की घोषणा भी की है।

पुलिस के मुताबिक नक्‍सलियों ने मुजफ्फरपुर जिले में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर सेक्‍शन पर कुरहनी रेलवे स्‍टेशन के समीप सोमवार तड़के विस्‍फोट कर रेल पटरी उड़ा दिया। इस विस्‍फोट की वजह से एक मालगाड़ी के 10 डिब्‍बे पटरी से उतर गए। 24 घंटे के भारत बंद को लेकर रविवार देर रात गया जिले के रफीगंज थाने में दुधौल गांव के निकट जीटी रोड पर नक्सलियों ने चार ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने औरंगाबाद जिले (रफीगंज थाने के चंदौल गांव और मदनपुर थाने के उचौली गांव) में एक निजी मोबाइल कंपनी के दो टावरों को भी विस्‍फोट कर उड़ा दिया है।


वहीं नक्‍सलियों ने रविवार देर रात रांची से करीब 170 किलोमीटर दूर पलामू जिले के सतभनी रेलवे स्‍टेशन पर विस्‍फोट करने के साथ ही एक रेल अधिकारी का अपहरण भी कर लिया है। नक्‍सलियों ने पलामू जिले के विश्रामपुर ब्‍लॉक के राझरा गांव और नवा ब्‍लॉक के बसना गांव के पंचायत भवनों को भी डायनामाइट के विस्‍फोट से उड़ा दिया।

भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (सीपीआई-माओवादी) ने ओबामा के भारत दौरे के विरोध में 24 घंटे के बंद की घोषणा की है। यह बंद रविवार मध्‍य रात्रि से सोमवार मध्‍य रात्रि तक रहेगा। बंद को देखते हुए राज्‍य में सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं। रेलवे ने एहतियाती कदम उठाते हुए पांच ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है वहीं चार ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है।


ओबामा-मनमोहन की बैठक पर दुनिया की निगाहें


हैदराबाद हाउस में चल रही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बैठक पर दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं।

हैदराबाद हाउस में चल रही इस बैठक में दोनों नेता द्विपक्षीय समेत कई अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा कर आपसी सहमति बनाएंगे। साथ ही इस बैठक में दोनों नेता कुछ महत्वपूर्ण समझौतों पर भी दस्तख्त करेंगे। अब दुनिया भर के लोग बेसब्री से इस बात का इंतजार है कि कौन कौन से महत्वपूर्ण समझौतों पर दस्तख्त होंगे।

दोनों देशों के बीच भारत में गैस रिजर्व के खोज में सहयोग, वेदर फोरकास्ट, स्वास्थ्य और उर्जा के क्षेत्र में सहयोग संबंधित कई समझौते पर सहमति बन चुकी है और दोनों नेता इस बैठक में इन समझौते के मसौदों को हरी झंडी देंगे। साथ ही दोनों नेताओं के बीच भारत- अमेरिका न्यूक्लियर डील पर अमल, आउटसोर्सिंग और एच1 बी वीजा की फीस में इजाफे जैसे मुद्दे पर भी चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक साझा बयान में न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप में भारत की सदस्यता पर अमेरिकी समर्थन का ऐलान भी मुमकिन है।

दुनिया का सबसे सस्ता मोबाइल केवल 71 रु में



फ्रांस की मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी अल्काटेल दुनिया में अब तक का सबसे सस्ता मोबाइल लांच करने जा रही है। कारफोन वेयरहाउस, मात्र 99 पेंस यानी करीब 71 रुपए कीमत वाला यह मोबाइल लांच करेगी।

कंपनी ने यह मोबाइल खास उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया है जिनका मोबाइल फोन बार-बार खो जाता है या फिर जो महंगे मोबाइल हैंडसेट नहीं खरीद सकते हैं। दुनिया के इस सबसे सस्ते मोबाइल फोन की बिक्री इसी साल क्रिसमस से पहले शुरू हो जाएगी। इस मोबाइल फोन की खास बात ये है कि यह कई रंगों में उपलब्ध होगा। कंपनी का कहना है कि ये फोन ग्राहकों के लिए क्रिसमस का सबसे खास तोहफा होगा।

दुनिया में अबतक सबसे सस्ता मोबाइल बनाने का खिताब वोडाफोन कंपनी के नाम है जिसने इसी साल की शुरूआत में 700 रुपए कीमत वाला मोबाइल हैंडसेट बाजार में उतारा था।

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York