पटना/रांची: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के विरोध में नक्सलियों ने बिहार और झारखण्ड में कई जगहों पर हमला बोल दिया। नक्सलियों ने जहां बिहार में रेल पटरी पर विस्फोट किया वहीं झारखंड में एक रेलवे स्टेशन पर और दो सरकारी इमारतों में बम विस्फोट किया। इतना ही नहीं नक्सलियों ने ओबामा की यात्रा के विरोध में बंद की घोषणा भी की है।
पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने मुजफ्फरपुर जिले में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर सेक्शन पर कुरहनी रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार तड़के विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दिया। इस विस्फोट की वजह से एक मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। 24 घंटे के भारत बंद को लेकर रविवार देर रात गया जिले के रफीगंज थाने में दुधौल गांव के निकट जीटी रोड पर नक्सलियों ने चार ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने औरंगाबाद जिले (रफीगंज थाने के चंदौल गांव और मदनपुर थाने के उचौली गांव) में एक निजी मोबाइल कंपनी के दो टावरों को भी विस्फोट कर उड़ा दिया है।
वहीं नक्सलियों ने रविवार देर रात रांची से करीब 170 किलोमीटर दूर पलामू जिले के सतभनी रेलवे स्टेशन पर विस्फोट करने के साथ ही एक रेल अधिकारी का अपहरण भी कर लिया है। नक्सलियों ने पलामू जिले के विश्रामपुर ब्लॉक के राझरा गांव और नवा ब्लॉक के बसना गांव के पंचायत भवनों को भी डायनामाइट के विस्फोट से उड़ा दिया।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई-माओवादी) ने ओबामा के भारत दौरे के विरोध में 24 घंटे के बंद की घोषणा की है। यह बंद रविवार मध्य रात्रि से सोमवार मध्य रात्रि तक रहेगा। बंद को देखते हुए राज्य में सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं। रेलवे ने एहतियाती कदम उठाते हुए पांच ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है वहीं चार ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है।
No comments:
Post a Comment