प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ साझा प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा कि भारत अमेरिका में किसी की नौकरियां छीनने के धंधे में नहीं है। आउटसोर्सिंग से अमेरिका में न केवल उत्पादन क्षमता बढ़ी है बल्कि उत्पादकता भी। उन्होंने कहा कि भारत ने यह साफ कर दिया है कि वह अमेरिकी लोगों की नौकिरयां नहीं छीन रहा है। इसके विपरीत आउटसोर्सिंग से वहां उत्पादन क्षमता और उत्पादकता बढ़ रही है।
दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुए इस कॉंफ्रेंस में राष्ट्रपति ओबामा ने माना है कि भारत विश्व मंच पर एक अलग पहचान बनाई है वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रुप में उभर चुका है। जब उन्होंने कहा कि दोनों देशों में भागीदारी और बढ़ेगी तब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारत के प्रति अमेरिकी पहल और प्रतिबद्धता का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि 9-10 प्रतिशत विकास दर बनाए रखने के लिए भारत को इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में अगले पांच वर्षों में एक खरब डॉलर निवेश की जरुरत है।
No comments:
Post a Comment