फ्रांस की मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी अल्काटेल दुनिया में अब तक का सबसे सस्ता मोबाइल लांच करने जा रही है। कारफोन वेयरहाउस, मात्र 99 पेंस यानी करीब 71 रुपए कीमत वाला यह मोबाइल लांच करेगी।
कंपनी ने यह मोबाइल खास उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया है जिनका मोबाइल फोन बार-बार खो जाता है या फिर जो महंगे मोबाइल हैंडसेट नहीं खरीद सकते हैं। दुनिया के इस सबसे सस्ते मोबाइल फोन की बिक्री इसी साल क्रिसमस से पहले शुरू हो जाएगी। इस मोबाइल फोन की खास बात ये है कि यह कई रंगों में उपलब्ध होगा। कंपनी का कहना है कि ये फोन ग्राहकों के लिए क्रिसमस का सबसे खास तोहफा होगा।
दुनिया में अबतक सबसे सस्ता मोबाइल बनाने का खिताब वोडाफोन कंपनी के नाम है जिसने इसी साल की शुरूआत में 700 रुपए कीमत वाला मोबाइल हैंडसेट बाजार में उतारा था।
No comments:
Post a Comment