Sunday, November 7, 2010

बच्चों के देह व्यापार की मंडी बना कोलंबिया



बोगोटा: लातिन अमेरिकी देश कोलंबिया में बच्चों की भयावह स्थिति ने दुनिया भर में बाल सुधारों को लेकर किए जा रहे प्रयासों की धज्जियां उड़ा दी हैं। अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की हालिया रिपोर्ट के अनुसार इस समय कोलंबिया में लगभग 19000 बच्चे देह व्यापार में संलिप्त पाये गये हैं।

श्रम संगठन की इस रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि इस देश के लगभग 20 लाख बच्चे बाल श्रमिक के तौर पर काम करने को मजबूर हैं। बोगोटा में आयोजित हुई तीसरी अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम कार्यशाला में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने यह खुलासा किया है, कि किस तरह देश के अधिकांश बच्चे यहां की कोयला खदानों में काम करने को मजबूर है। यही नहीं अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के अनुसार इनमें से आधे बच्चों से जबरिया या मुफ्त में काम कराया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York