Showing posts with label Lover's Park. Show all posts
Showing posts with label Lover's Park. Show all posts

Monday, November 8, 2010

यहां आकर करें प्यार का इज़हार


कोलंबो: श्रीलंका सरकार ने प्रेमियों के लिए एक पार्क बनाने की योजना बनाई है। श्रीलंका के राष्ट्रीय युवा परिषद के अध्यक्ष ललिथ पियुम पेरेरा के मुताबिक यह उद्यान एक ऐसी जगह होगी जहाँ प्रेमी युगल एक दूसरे के प्रति अपने जज़्बात का इज़हार कर पाएंगे।

दरअसल पिछले दिनों श्रीलंका में सार्वजनिक स्‍थल पर प्रेम करने वाले प्रेमियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस पर प्रेमियों ने कहा कि हमें कोई ऐसी जगह बता दें जहां हमलोग बेहिचक भावनाओं का इजहार कर सकें। उनकी इसी बात पर अम्ल करने के बाद सरकार ने ये कदम उठाया है।

अगले साल शुरू किया जाने वाला यह उद्यान कोलंबो में संसद के पास से बह रही नदी के किनारे स्थित होगा। यहां प्रेम के रंग को और गहरा करने के लिए गीत-संगीत की भी व्यवस्था होगी। इस खबर से श्रीलंका के प्रेमी युगल तो खुश हैं ही साथ ही उम्‍मीद की जा रही है कि विदेशी पयर्टक भी प्राकृतिक खूबसूरती के बीच अपने प्‍यार का इजहार करने के लिए बड़ी संख्‍या में पहुंचेंगे। इस पार्क में प्रवेश के लिए उम्र का बंधन नहीं होगा। लेकिन इसमें बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York