
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक प्राइवेट बस पलटने से 10 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 16 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। हादसा बस के एक अन्य वाहन को ओवर टेक करते वक्त हुआ।
घटना देवबन्द के घलहोली चैक पोस्ट के पास उस वक्त हुई जब तेज गति से जा रही इस बस ने एक अन्य वाहन को ओवर टेक करने का प्रयास किया। बस की गति इतनी तेज थी कि वह सड़क किनारे एक खाई में जा पलटी। सहारनपुर से मुजफ्फरनगर जा रही इस प्राइवेट बस के पलटने से 10 लोगों की मौत की खबर है जबकि अन्य 16 घायल हुए हैं। मृतकों में 4 महिलायें और 1 बच्चा भी शामिल है।
गौरतलब है कि सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाइवे की सड़क बदहाल अवस्था में है। घायलों को मुजफ्फरनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
No comments:
Post a Comment