
मुंबई: शोले, शान, शक्ति जैसी क्लासिक फिल्मों का निर्देशन कर चुके रमेश सिप्पी ने अब 16 सालों के बाद फिर से फिल्मों का निर्देशन करेंगे। 1995 में अपनी आखिरी फिल्म जमाना दीवाना करने के बाद अब उन्होंने फिर से फिल्म निर्देशित करने का फैसला लिया है।
रमेश सिप्पी अपने बेटे रोहन सिप्पी की फिल्म दम मारो दम की रिलीज के बाद अपनी फिल्म की तैयारी में लग जाएंगे। उनका कहना है कि पुरानी कामयाबी को दोहरा पाना मुश्किल तो होगा, लेकिन उस डर से फिल्म का निर्देशन न करना भी ठीक नहीं है। उन्होंने बताया, मैं एक छोटी थ्रिलर फिल्म की योजना बना रहा हूं, जिसे दम मारो दम के लेखक श्रीधर राघवन ही लिख रहे हैं।
रमेश सिप्पी जानते हैं कि फिल्म मेकिंग के साथ-साथ दर्शकों की पसंद भी बदल गई है, लेकिन उनके मुताबिक हिंदी फिल्मों का मूल स्वभाव कभी नहीं बदल सकता। हम सभी अपनी फिल्मों में इमोशन देखना चाहते हैं। फिल्म किसी भी जोनर की हो, इमोशनल ड्रामा ही उसे दर्शकों के बीच पापुलर करता है। रमेश सिप्पी ने बताया कि उनकी फिल्म दिसंबर तक फ्लोर पर जाएगी।
No comments:
Post a Comment