
मुंबई: टोरंटो में होने वाले अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार समारोह में हिन्दी सिनेमा के ‘शोमैन’ दिवंगत राज कपूर के परिवार ने उन्हें श्रद्धांजलि देने और उनकी चुनिंदा फिल्मों को दिखाए जाने के फैसले का स्वागत किया है।
टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में राज कपूर की ‘आवारा’, ‘मेरा नाम जोकर’, ‘श्री 420’, ‘संगम’, ‘सत्यम शिवम सुंदरम’, ‘बॉबी’, ‘आग’, ‘आह’, ‘बूट पॉलिश’, ‘जागते रहो’, ‘जिस देश में गंगा बहती है’, ‘कल आज और कल’ समेत 15 चुनिंदा फिल्में दिखाई जाएँगी।
आईफा और टीआईएफएफ ने संयूक्त रूप से टोरंटो में 26 जून को इस महान कलाकार के सम्मान में एक श्रद्धांजली सभा आयोजित करने का फैसला किया है। इसके बाद ‘राज कपूर एंड दी गोल्डेन एज ऑफ इंडियन सिनेमा’ कार्यक्रम के तहत छह हफ्तों तक उनकी फिल्में दिखाई जाएंगी।
इस घोषणा के बाद राज कपूर के बड़े बेटे रणधीर कपूर ने कहा, कि ‘मैं इस फैसले से बहुत खुश और उत्साहित हूं, और हम उनके सिनेमा से गौरवान्वित महसूस करते हैं।’
No comments:
Post a Comment