Friday, April 8, 2011

हमें हजारे को समर्थन देना चाहिए: भारद्वाज



मुंबई: भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे द्वारा शुरू किए गए आमरण अनशन से प्रभावित प्रख्यात फिल्मकार विशाल भारद्वाज कहते हैं कि हर किसी को हजारे की इस पहल को समर्थन देना चाहिए।

भारद्वाज ने कहा, मुझे लगता है कि हम सभी को बाहर निकलना चाहिए और हजारे को समर्थन देना चाहिए क्योंकि जिस तरह मिस्त्र में होस्नी मुबारक की सरकार गिरी थी उसी तरह हमारे देश में बड़े पैमाने पर हो रहा यह शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन भ्रष्ट राजनेताओं को खदेड़ सकता है। साथ ही जिस तरह काहिरा में हुआ उसी तरह हमें भी भ्रष्ट राजनेताओं को उनके पदों से हटाने के लिए एकजुट होना चाहिए।

गौरतलब है कि हजारे के भ्रष्टाचार-विरोधी आंदोलन को व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। इतना ही नहीं देशभर में हजारों लोग जमीनी स्तर पर उनके समर्थन में इस आंदोलन में शामिल हो गए हैं।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York