
नई दिल्ली: भारत ने परमाणु विकिरण के खतरे को ध्यान में रखते हुए जापान से होने वाले खाद्य वस्तुओं के आयात पर तीन महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार जापान से होने वाले खाद्य पदार्थो के आयात पर तीन महीने तक रोक रहेगी। यह अवधि तब तक कायम रहेगी जब तक कि विकिरण का स्तर सुरक्षा सीमा के अंदर नहीं आ जाएगा। देश का खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण हर सप्ताह खाद्य पदार्थो में विकिरण स्तर की जाँच करेगा। प्राधिकरण के अध्यक्ष पी आई शुभरत्नम् ने एक उच्चस्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा की जिसमें आयात पर रोक लगाने का फैसला किया गया।
No comments:
Post a Comment