Tuesday, March 29, 2011

भारत का सबसे महंगा होटल दिल्ली में


भारत में एक से बढ़कर एक होटल हैं कुछ पुराने तो कुछ नए लेकिन अब इनमें सबसे महंगे होटल का भी नाम जुड़ गया है जिसका नाम है लीला पैलेस कैंपिंस्की।

राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके चाणक्यपुरी में स्थित इस होटल को बनवाया है लीला ग्रुप ने। इसे एक महल का रुप दिया गया है। इसका म्यूल नामी गिरामी कलाकर सतीश गुजराल ने बनाया है उन्होंने वहां एक हजार पीतल के कमल बनाए हैं जिन पर 22 कैरट सोने का पानी चढ़ाया गया है। भारत के कई नामी कलाकारों ने इस होटल के लिए काम किया है इसलिए इस होटल को आधुनिक कला का अनूठा उदाहरण माना जा सकता है।

लीला होटल समूह के प्रवर्तक कैप्टन नायरन ने इस होटल के निर्माण पर 1700 करोड़ रुपए खर्च किए। इसमें 200 कमरे और सुइट हैं। कमरों और कुल लागत की दृष्टि से यह भारत का सबसे महंगा होटल है क्योंकि इसके एक कमरे पर निर्माण लागत 6.53 करोड़ आई है।

इस होटल के साधारण कमरे में ठहरने का एक रात का किराया कम से कम 20,000 रुपए है जो दिल्ली के ओबरॉय और आईटीसी मौर्य के साधारण कमरों से भी कहीं ज्यादा है। इस होटल के निर्माण पर जो लोन लिया गया है उसका सालाना ब्याज 125 करोड़ रुपए होगा। यह एक बहुत बडी रकम है और इसे पूरा करना आसान नहीं है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York