
लंदन: ब्रिटेन के रॉयल मेल ने प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की शाही शादी से एक महीने पहले उन दोनों के सम्मान में टिकट जारी करने का फैसला किया है। इससे पहले ऐसे ही दो टिकट 1981 में चार्ल्स और डायना की शादी के समय उनके सम्मान में जारी किए गए थे।
शाही युगल के सम्मान में जारी होने वाले टिकट दो तरह के होंगे जिन पर यह जोड़ी आलिंगनबद्ध दिखाई देगी। इसके लिए फोटोग्राफर मारियो टेस्टिनो द्वारा खींची गई तस्वीर का इस्तेमाल किया जाएगा।
ब्रिटिश राजसिंहासन के दूसरे नंबर के दावेदार विलियम इससे पहले दो बार डाक टिकटों पर दिख चुके हैं। पहली बार महारानी के 100वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में तथा दूसरी बार खुद विलियम के 21वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में डाक टिकट पर उनकी तस्वीर छपी थी।
गौरतलब है कि 29 अप्रैल को दोनों वेस्टमिनिस्टर एबी में परिणय सूत्र में बंधने वाले प्रिंस विलियम (28) और केट (29) ने अक्तूबर में सगाई की थी।
No comments:
Post a Comment