Tuesday, March 29, 2011

गायब हुए हवाई अड्डे के 30 सुरक्षा पास



मुंबई: छत्रपति शिवाजी टर्मिनल हवाई अड्डे में प्रवेश के लिए दिये जाने वाले 30 सुरक्षा पास पिछले दो माह से गायब हैं।

महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य किरन पावस्कर ने परिषद को इस बात से अवगत कराते हुए कहा कि यदि यह पास आतंकवादियों के हाथ में पड़ जाए तो हवाई अड्डे की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। उन्होंने पुलिस उपायुक्त सत्यनारायण को भी इस मामले में सूचित कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह पास पुलिस विभाग से चरित्र प्रमाण पत्र मिलने के बाद हवाई अड्डे में प्रवेश के लिए दिया जाता है।

विधान परिषद के अध्यक्ष शिवाजीराव देशमुख ने इसे एक गंभीर मामला मानते हुए पावस्कर को इस संबंध में प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह को लिखित आवेदन करने के लिए कहा है साथ ही इसकी एक प्रति उन्हें भी देने के लिए कहा जिससे वह भी इस संबंध में मंत्री से बात कर सकें।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York