Tuesday, March 29, 2011

नशे की लत में ना फंसे युवा:अभिषेक


मुंबई: इन दिनों अपना रजत जयंती समारोह मना रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ मिलकर अभिनेता अभिषेक बच्चन ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए कहा है। दरअसल रविवार को समारोह के तहत अभिषेक ने मादक पदार्थो के सेवन के खिलाफ जागरूकता अभियान की शुरुआत की।

अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम के बाद अभिषेक ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के युवाओं के लिए शुरू किए गए इस अभियान के सम्बंध में बताया। उन्होंने कहा कि ब्यूरो लोगों को जागरूक करने की दिशा में अच्छा काम कर रहा है। इतना ही नहीं अभिषेक की आने वाली फिल्म दम मारो दम भी यही बताती है कि युवा किस तरह से नशे की लत में फंस जाते हैं।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York