
लंदन: अमेरिकी पॉप गायिका लेडी गागा ने एक साथ दो-दो रिकॉर्ड बनाये हैं। जहां सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक नये रिकॉर्ड के साथ गागा के फॉलोअरों की संख्या 90 लाख पहुंच गई है। वहीं उनके गीतों को यू-ट्यूब पर सबसे अधिक बार देखा गया है।
कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक आधिकारिक तौर पर गागा ट्विटर पर सबसे अधिक 'फॉलोइंग सेलेब्रिटी' बन गई है। उन्होंने जस्टिन वेबर को पछाड़ कर यह खिताब हांसिल किया है। इसके अलावा गागा ने एक और रिकॉर्ड भी बनाया है जिसमें उनके गीतों को यू-ट्यूब पर सबसे अधिक लगभग एक अरब बार देखा गया है।
No comments:
Post a Comment